आईआरएस बनीं ज्योति यादव के सम्मान कार्यक्रम में कही यह बात।

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने आईआरएस अधिकारी बनीं गुरुग्राम की बेटी ज्योति यादव को बधाई देेते हुए कहा कि गुरुग्राम हर क्षेत्र की प्रतिभाओं का गढ़ है। उन्हें तराशना जरूरी है। यह हम सबका दायित्व है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन सम्मान कार्यक्रम में उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

गुरुग्राम के गांव सिकंदरपुर की ज्योति यादव पुत्री राजेंद्र यादव को कैनविन फाउंडेशन के सेक्टर-38 स्थित कार्यालय में कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल, सह-संस्थापक एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने सम्मानित किया। साथ ही परिवार को इस उपलब्धि की बधाई दी। सुशांत लोक निवासी ज्योति यादव ने आईआरएस की परीक्षा में 437वां रंैक हासिल करके परिवार, गुरुग्राम का नाम रोशन किया है। ज्योति यादव ने यह परीक्षा चौथी बार में पास की है। पढ़ाई में प्रतिभावान ज्योति ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद से ही सिविल सेवा में जाने की पे्ररणा मिली।

नवीन गोयल ने ज्योति यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि ज्योति यादव की इस उपलब्धि पर गुरुग्राम को गर्व है। उन्होंने ज्योति को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने पद पर रहते हुए सदा नेकी, ईमानदारी से काम करें। गुरुग्राम का भविष्य में भी नाम रोशन करें। जिस भी जगह पर उनकी नियुक्ति हो, वहां अपने माता-पिता, शहर का नाम रोशन करें। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एवं ज्योति यादव के चाचा हरीश यादव, धर्मेंद्र शर्मा, जितेश गोगिया आदि मौजूद रहे।