गुरुग्राम में 5वें कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्जवलित करते महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्या डा. सुधा यादव, सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव व अन्य अतिथि।

गुरुग्राम में 5वें कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करतीं केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्या डा. सुधा यादव व जनता का अभिवादन स्वीकारते नवीन गोयल।

मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, राजनीति में अच्छे लोगों को आशीर्वाद दूंगा: स्वामी धर्मदेव

-राजनीति व समाजसेवा में डीपी गोयल, नवीन गोयल ने बिठाया सामंजस्य: डा. सुधा यादव

-अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचा रहा कैनविन: डा. वीरेंद्र यादव

गुरुग्राम। सोमवार को गुरुग्राम की सेवा में 5वां कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक संचालित हो गया। साधु-संतों के आशीर्वाद, वरिष्ठ राजनेताओं की प्रेरणा को सर्वोपरि मानते हुए गोयल बंधुओं (डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल) ने इसी तरह से अनवरत गुरुग्राम की सेवा करने की बात कही। गुरुग्राम वासियों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए कैनविन फाउंडेशन का विचार देने वालीं स्वर्गीय माता अंगूरी देवी जी के चित्र पर अतिथियों ने पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया।

पटौदी रोड पुलिस चौकी के पास 4/8 मरला मेन रोड पर कटारिया बिल्डिंग में कैनविन के 5वें सेवा पॉलीक्लिनिक को स्थापित किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में आश्रम हरि मंदिर पटौदी के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी का पावन सानिध्य रहा। मुख्य अतिथि केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्या डा. सुधा यादव रहीं। आश्रम श्री हरि मंदिर फरूखनगर के अधिष्ठाता डा. स्वामी उमानंद जी महाराज का शुभाशीष मिला। सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे व डा. डीके झाम्ब विशिष्ट अतिथि थे। प्रमुख शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर मंच का संचालन किया।

अपने ओजस्वी संबोधन में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में व्यक्ति का काम पूजा जाता है चाम नहीं। यानी हमेशा इंसान के कर्म पूजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही नेक समाजसेवी हमारे समाज, हमारे राष्ट्र को मिलने चाहिए। उन्होंने पूर्व के एक संस्मरण को सांझा करते हुए कहा कि उनके चुनाव लडऩे की बातें उठी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष अपने आश्रम में यह कह दिया था कि मैं कभी चुनाव नहीं लडूंगा। हां, अच्छे लोग अगर आगे आएंगेे तो उन्हें आशीर्वाद दूंगा। स्वामी जी ने कहा कि डा. डीपी गोयल के समाज हित में काम करने की क्षमता, भावना को देखते हुए कही उन्होंने राष्ट्रीय सनातन महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। स्वामी धर्मदेव जी ने जनसंख्या नियंत्रण भी बेबाकी से कहा कि जल्द ही इस पर भी कानून आने वाला है। हमें बच्चों की संख्या नहीं बढ़ानी, बल्कि कम बच्चे पैदा करके उन्हें अच्छी शिक्षा, अच्छा रोजगार, उनमें राष्ट्र भक्ति पैदा करनी चाहिए। यह समय की मांग है। उन्होंने 22 नवम्बर को भगवान श्रीराम के मंदिर में विराजमान होने के कार्यक्रम की अग्रिम बधाई दी, साथ ही आह्वान किया कि हर व्यक्ति उस दिन दीये जलाकर दीवाली मनाए। कार्यक्रम में बोलते हुए स्वामी उमानंद जी महाराज ने कैनविन की बेहतरीन व्याख्या करते हुए सभी को कैनविन से पे्रेरित होने की बात कही।

 

 

 

 

योजनाओं का जनता को पूरा लाभ दे रहा कैनविन: डा. वीरेंद्र यादव

कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने एक बार फिर से कैनविन फाउंडेशन की सेवाओं को बेहतर बताते हुए यहां सरकार की चिरायु, आयुष्मान योजनाओं का आमजन को भरपूर लाभ दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे कैनविन से मांग करते हैं कि कैनविन लैब टेस्ट में छूट दे, ताकि गरीब तबके को समस्या ना आए। सिविल सर्जन ने कहा कि वे हर पॉलिक्लीनिक के उद्घाटन का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हर बाद समाज के लिए कुछ ना कुछ कैनविन से मांग की है, जिसे डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल ने पूरा किया है।

साधुवाद के पात्र हैं दोनों भाई: डा. सुधा यादव

केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्या डा. सुधा यादव ने डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल को छोटे भाई के संबोधन से कहा कि ये साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति व सामाजिक काम का एक साथ निर्वहन करना कठिन काम होता है, लेकिन इन्होंने सामंजस्य बिठाकर काम किया है। कैनविन फाउंडेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा विस्तार कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस सेवा भाव से आप काम कर रहे हैं, ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करे। जो अड़चनें आपके रास्ते में आए, ईश्वर उनको दूर करे। उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण की सभी को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेेतृत्व में हम विश्व गुरू बनेंगे।

विश्व प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डा. केके झांब ने कहा कि वे दो साल से कैनविन के साथ जुड़े हुए हैं। इस परिसर में जनसेवा को ही प्राथमिकता दी जाती है। पूजा मित्तल ने कविता-एक मां ने दिया ये आशीर्वाद है-मंजिलों की तरफ दोनों चलते रहें, एक पॉलिक्लीनिक से शुरुआत की थी-और पॉलिक्लीनिक यूं ही बनते रहें…सुनाया।

सभी के सहयोग से काम कर रहा है कैनविन: डा. डीपी गोयल

डा. डीपी गोयल ने सभी अतिथियों, गुरुग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही कैनविन  काम कर रहा है। तीन-चार साल में ढाई लाख से अधिक लोगों ने कैनविन से स्वास्थ्य लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते हैं कि जनता के विश्वास को कभी नहीं तोड़ेंगे। हम अच्छाई फैलाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि कैनविन सच्चा साथी मुहिम के साथ जुड़ें। इसके लिए 82000-84000 नंबर पर मिस कॉल देकर सदस्यता लें। उन्होंने कहा कि हमें आदर्शों पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना है। नवीन गोयल ने कैनविन की सेवाओं को भविष्य में भी विस्तार देते रहने की बात कही।

कार्यक्रम में इन सबकी रही उपस्थिति  

इस अवसर पर आरएसएस प्रांत संघ चालक जगदीश ग्रोवर, शैलेंद्र पांडे, उषा प्रियदर्शी, हरियाणा सीएसआर फंड कमेटी के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी, डा. परमेश्वर अरोड़ा, ओमप्रकाश कथूरिया, डा. एमएस गर्ग, डा. धर्मानी, कुमाऊं भ्रातृ मंडल से सुरेश काला व उनकी टीम, मुकेश राघव, मुकेश जाटव, बलराम, अभय जैन एडवोकेट, डा. परमेश्वर अरोड़ा, ईश्वर भारद्वाज, ओपी गाबा, रतनलाल गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, कुलदीप यादव, कुलदीप बोहरा, आशा गगन गोयल, जेएन मंगला, गोबिंद राम आहुजा, सतीश तायल, ओमप्रकाश तंवर, प्रद्युमन जांघू, सुरेंद्र कुंडू, उमाकांत शर्मा, बाली पंडित, हरकेश प्रधान वाल्मीकि समाज के प्रधान हरकेश, जाट समाज के पूर्व प्रधान कमल पहलवान, निवर्तमान पार्षद कुलदीप बोहरा, सतीश ग्रोवर, सुधीर कलसन, बलदेव कृष्ण गुगलानी, राजीव मित्तल, बिल्डर एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र यादव, आर्य समाज के प्रधान अशोक आर्य, केके गांधी, सुरेंद्र खुल्लर, परसराम, लक्ष्मण पाहुजा, आजाद वाल्मीकि, लखेरा समाज के प्रधान ओमप्रकाश लखेरा, धानक समाज के प्रधान रविंद्र धानक, सतीश ग्रोवर, दिनेश नागपाल, गिरीराज ढींगरा, रोहित पानू, नरेश सहरावत, शिवजी पार्क दिनेश यादव, कुसुम अरोड़ा, नीलम महाजन, सरला तायल, शकुंतला, तन्नू गुप्ता, अनिल झांब, एएन अग्रवाल, संगीता गुप्ता, कृृष्णा झांब, सुजाता, आनंद तायल, ओपी चोपड़ा, आरके वर्मा, गोबिंद आहुजा, लक्ष्मण पाहुजा, राजपाल आहुजा, राजेश दत्ता, विरेंद्र यादव, राजस्थान के प्रधान उमराव ठेकेदार, बलराम हंस, अशोक गुप्ता, जगदीश सिक्का, डा. देव नारायण यादव, सुरेश चंद, भीष्म दास चुटानी, पारुल कुमार, मास्टर होशियार सिंह, रोहताश राव, ईश्वर सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल गुर्जर, राकेश तंवर, संतोष ठाकुर, दिनेश सेन, पंकज सेन, संजू सैनी, राकेश सेन, बाबू लाल सेन समाज प्रधान, दीवान दुरेजा, गोपाल पाहवा, दीपा कालरा, उमेश, धनपत राय, बीडी अरोड़ा, सुरेश सेठी, संगीता सेठी, रमेश सेठी, ओमप्रकाश तंवर, जगगी प्रधान, विमला, कमलेश, नारायणी, आरबी सिंगला, सुंदर दास अग्रवाल, वीणा अग्रवाल कवयित्री, बलदेव शास्त्री समेत अनेक लोगों ने समारोह में शिरकत करके कैनविन के कार्यों पर मुहर लगाई।