नवीन गोयल के बारे में

Naveen Goyal bharatiya Janata Party Leader

व्यक्तिगत परिचय :

नाम : नवीन गोयल

पिताजी : स्व. श्री जय किशन दास गोयल

माताजी : स्व. श्रीमती अंगूरी देवी गोयल

जन्मतिथि : 25 फरवरी, 1984

पता : 1623, सेक्टर 10A, गुरुग्राम, हरियाणा

शैक्षणिक योग्यता : बी.कॉम

संगठन दायित्व :

प्रदेश प्रमुख, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा (हरियाणा) :
पिछले 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करते हुए संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निष्ठापूर्ण भाव से निर्वहन करते आ रहे हैं। वर्ष 2021 में प्रदेश संगठन भाजपा द्वारा दी गई गुरुग्राम के पर्यावरण संरक्षण विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। और अनवरत अपने दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी राजनीति में आने के काफी समय बाद मिली लेकिन इस दिशा में अपने प्रयत्न बहुत पहले से ही शुरू कर दिए थे। पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में समस्त 22 जिलों में पर्यावरण संगठन के अपने साथियों और सहयोगियों के साथ मिलकर लाखों की संख्या में वृक्षारोपण कर चुके हैं और लगभग 23,500 पौधे गुरुग्राम के घर-घर पहुंचाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयासरत हैं।

  • पूर्व जिला सचिव, भाजपा (गुरुग्राम) :

वर्ष 2019 में प्रदेश संगठन द्वारा जिला सचिव, भाजपा (गुरुग्राम) का दायित्व सौंपा गया।

  • वर्ष 2014 व 2019 लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भागीदारी :

वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में संगठन की जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निभाया व तकरीबन 15 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया में सहभागिता की एवं पार्टी प्रचार में अपनी जी-जान लगा दी। दिन-रात भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय रहकर लोगों से जुड़े और पार्टी की जन हितैषी नीतियों से हर तबके, हर वर्ग के लोगों को रूबरू कराया और घर-घर जाकर लोगों का पार्टी पर विश्वास मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। परिणामस्वरूप तकरीबन सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बहुमत से जीतकर विधायक के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा समय-समय पर संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों जैसे प्रभारी मंडल व अन्य कार्यों हेतु पार्टी के प्रचार-प्रसार में अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने में अनवरत संलग्न हैं।

  • वर्तमान में यूपी विधानसभा चुनावों में बतौर पर्यवेक्षक योगदान :

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बुलंदशहर जिले की शिकारपुर विधानसभा में भिवानी-महेंद्रगढ़ के लोकप्रिय सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह जी के साथ भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल शर्मा जी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार किया। इसी तरह बागपत सीट से विधायक योगेश धामा, बड़ौत से केपी मलिक व छपरौली से सहेंद्र सिंह रमाला के लिए चुनाव प्रचार कर भाजपा की जन-हितैषी नीतियों से जन-जन को अवगत कराया।

  • माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की रोहतक रैली का आयोजन किया :

चुनावों के दौरान धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक निर्णय की खुशी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की रोहतक रैली में 370 गाड़ियों का काफिला, 370 बाइक पर ‘तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन करवाया इसके साथ ही श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर 370 किलो का लड्डू केक के रूप में व गुरुग्राम मैराथन का आयोजन करके समस्त क्षेत्रवासियों को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया।

  • माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन पर ‘हेल्दी गुरुग्राम, रन फॉर फिट गुरुग्राम’ मैराथन का आयोजन किया :

मोदी जी के जन्मदिन पर मैराथन करवाया जिसमें 5000 लोगों ने सहभागिता की एवं हेल्दी गुरुग्राम रन फॉर फिट गुरुग्राम मैराथन में हिस्सा लेकर इस आयोजन के उद्देश्य को सार्थक किया।

  • क्लीन गुरुग्राम, ग्रीन गुरुग्राम, फिट गुरुग्राम मुहिम :

वर्ष 2019 विधानसभा चुनावों में गुरुग्राम विधानसभा सीट से टिकट की प्रबल दावेदारी की और गुरुग्राम में “क्लीन गुरुग्राम, ग्रीन गुरुग्राम, फिट गुरुग्राम” की मुहिम चलाकर जन-जागरूकता का प्रसार किया। चुनाव उपरांत भी अपने इस ध्येय के साथ पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ क्रियाशील रहे।

  • Before After मुहिम :

स्वस्थ और स्वच्छ परिवेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरे हरियाणा में चलाई गई मुहिम Before – After के अंतर्गत 212 जगहों पर स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक किया।

  • डस्टबिन वितरण :

40 हजार से अधिक डस्टबिन गुरुग्राम में वितरित करके लोगों को स्वच्छता के मिशन में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया।

  • वायु संरक्षण अभियान :

गुरुग्राम के एयर क्वालिटी इंडेक्स के स्तर को कम करने के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर पूरे गुरुग्राम में 500 टैंकरों के माध्यम से जल का छिड़काव करवाया। जिससे गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से घटकर 150 तक पहुंच गया था।

  • सिंगल यूज़ पॉलीथिन उन्मूलन अभियान :

1 लाख 31 हजार 500 कपड़े के थैले ‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम’ अभियान के तहत वितरित करके पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को मजबूती प्रदान करने में प्रतिपल तत्पर हैं।

  • स्वच्छ भारत अभियान
  • आयुष्मान भारत योजना
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान
  • जल संरक्षण अभियान
  • भू संरक्षण अभियान

पूरे हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण विभाग की टीम के समस्त सदस्यों द्वारा लाखों की तादाद में पौधे लगाए गए। साथ ही 23,500 पौधे घर-घर जाकर वितरित किए।

  • प्रदुषण मुक्त अभियान

संस्थापक ट्रस्टी :

कैनविन फॉउंडेशन, गुरुग्राम

कोरोनाकाल में CANWINN FOUNDATION ‘उम्मीद, स्वस्थ भारत की’ बनकर उभरा। फॉउंडेशन ने सबसे अधिक प्लाज्मा डोनेशन का कार्य करवाया। कोविड सेंटर बनाकर कई मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई एवं जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी ऑक्सीज़न उपलब्ध करवाई। सभी अस्पतालों में मरीज़ों को दाखिल करवाने में सक्रिय भूमिका निभाई, चिकित्सा के क्षेत्र में जनमानस को न्यूनतम दर पर बेहतर इलाज, उपचार मिले इसी ध्येय के साथ तीन पॉलीक्लिनिक गुरुग्राम में खोले जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से परामर्श, फिजियोथेरेपी, X-Ray , दन्त चिकित्सा, ब्लड डोनेशन, निःशुल्क एंबुलेंस सेवा आदि का प्रबंध किया और ये सेवा निरंतर जारी है-

  • 43,573 दवाएं होम डिलीवरी, 17% छूट के बाद।
  • शिविर आयोजित कर किया 353 प्लाज्मा दान।
  • 2578 कोरोना परीक्षण शिविर, 254000+ निःशुल्क कोविड-19 परीक्षण (राज्य सरकार के सहयोग से)।
  • 60000+ लोगों को मुफ्त होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर (आर्सेनिकम एल्बम 30) प्राप्त हुआ।
  • पुलिस, प्रशासन और आम जनता को 41500+ मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए।
  • 162500+ अप्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुँचाया एवं परिवहन और भोजन उपलब्ध कराया गया।
  • 27 डॉक्टरों के पैनल द्वारा 1300+ मुफ्त ऑनलाइन परामर्श का मिला जन को लाभ।
  • 15128 लाभार्थियों को उनके चिकित्सा बिलों में छूट मिली।
  • 3112 मरीजों को रक्तदान की जरूरत के समय सेवा दी गई।
  • 11621 लाभार्थियों ने रियायती प्रयोगशाला निदान दर्ज किए।
  • 7526 ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श।
  • 1580 लाभार्थियों द्वारा ‘नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा’ का प्रयोग किया।
  • 138 नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।
  • 34000+ कैनविन फॉउंडेशन की मुफ्त सदस्यता।
  • अंगूरी देवी फॉउंडेशन :

अंगूरी देवी फॉउंडेशन के अन्तर्गत वंचित बच्चों के कल्याण के लिए शिक्षा के क्षेत्र में 40+ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रकल्प शुरू किया गया।

  • शिव गौशाला ट्रस्ट, दुल्हेड़ी, हरियाणा :

गौ सेवा के अंतर्गत पिछले 11 वर्षों से सुचारू रूप से कार्य करते आ रहे हैं। जिसके तहत लगभग 300 गौ-माता की सेवा हो रही है।

  • योग एवं व्यायाम प्रचार समिति :

समाज में स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुए योग एवं व्यायाम प्रचार समिति के अंतर्गत समय-समय पर नि:शुल्क योग व चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हैं। इसके तहत कार्य करते हुए 23 मार्च को सेना में वीरगति प्राप्त शहीदों के 40 से अधिक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की।

  • श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी, दिल्ली
  • अग्र केसरी महाकुटुंब (दिल्ली)
  • श्रीराम सेवा ट्रस्ट, रघुनाथ मंदिर, गुरुग्राम :

रघुनाथ मंदिर श्री राम सेवा ट्रस्ट के माध्यम से धर्म के प्रचार-प्रसार, कीर्तन-भजन, भागवत कथा, सुन्दर काण्ड, भंडारा, आदि माध्यम से जन को प्रेरित करने का कार्य निरंतर जारी है।

संगठन सदस्य :

भारत विकास परिषद, गुरुग्राम :

भारत विकास परिषद में विभिन्न जिम्मेदारी निभाते हुए विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र, गुरुग्राम की स्थापना में विशेष योगदान दिया। साथ ही समय-समय पर शिविर आदि के आयोजन में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।

  • संस्कार भारती, गुरुग्राम :

संस्कार भारती से जुड़कर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत भारतीय संस्कृति के संयोजन में विशेष योगदान दिया।

लाडली फॉउंडेशन के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं के विवाह एवं कन्यादान में विशेष सहयोग करना।

युवाओं को स्व रोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु समय-समय पर विभिन्न विश्वविद्यालयों मे जाकर अपने व्याख्यान दिए एवं विभिन्न व्यवसायों में युवाओं को रोजगार दिलवाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

नई बस्ती, राजीव नगर जैसे कई स्थानों पर बिजली के खंभे गिरने से लोगों के जान-माल के खतरे को देखते हुए प्रशासन से अनुरोध कर उनको ठीक करवाया।

इसके अलावा 16 बिल्डर सोसायटी में माननीय बिजली मंत्री से आग्रह कर बिजली के कनेक्शन दिलवाने में अहम भूमिका अदा की।

बिजली विभाग में आग्रह कर शीतला कॉलोनी में बिजली के तार हटवाए।

हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन को गुरुग्राम में स्टॉपेज दिलवाया।

खांडसा रोड से गलत तरीके से रखे हुए डिवाइडर को डीसीवी ट्रैफिक से बात करके हटवाया।

एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रसर होकर बंद पड़े एडमिशन के पोर्टल को पुनः खुलवाया। प्रदेश के ऐसे कई विद्यार्थी जिनका नाम सरकारी कॉलेज में आ रखा था परन्तु पोर्टल बंद होने के चलते उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसी अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना पड़ा। विद्यार्थियों की इस समस्या के निराकरण हेतु पोर्टल को खुलवाने के लिए शिक्षा मंत्री व शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया। इसी आग्रह के फलस्वरूप माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस पोर्टल को पुनः संचालित करवाया जिससे हरियाणा के सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

समय-समय पर कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, पहचान पत्र कार्ड, परिवार पहचान पत्र कार्ड, वोटर कार्ड आदि की सेवा उपलब्ध करवाकर लोगों को घर के समीप ही विभिन्न सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

डेंगू रोग से बचाव के लिए फॉगिंग कर क्षेत्र में स्वच्छता व जन स्वास्थ्य सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई।

राजेंद्र पार्क से जाने वाली नए पालम विहार की रोड को बनवाया।

पार्क रेजीडेंसी के क्षेत्रवासियों की बिजली से सम्बंधित समस्या का निराकरण करवाया।

ऑटो यूनियन के हितों को ध्यान में रखकर अनवरत कार्यरत हैं ताकि ऑटो चालकों का उन्नयन हो सके।

जेल कॉम्प्लेक्स के एरिया में अनावश्यक झुग्गी-झोपड़ियों को हटवाकर वहां की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया।

समय-समय पर जरूरतमंदों को कंबल बांटने का जनसेवी प्रयास सतत जारी है।

इसके अतिरिक्त…….

  • स्विमिंग एसोसिएशन, गुरुग्राम के प्रधान :

स्विमिंग एसोसिएशन के प्रधान होने के नाते हर साल चैंपियनशिप करवाना, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु जारी प्रयासों के चलते यहां की होनहार खिलाड़ी …..कटारिया इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का दम दिखा चुकी हैं।

  • हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष :

इस संघ के कई तैराक बच्चों ने जैसे शिवानी कटारिया, आदि ने तैराकी संघ का नाम ओलंपिक खेलों में रोशन किया है। तैराकी संघ गुरुगाम शहर में प्रतिभाशाली युवाओं की प्रगति व उन्हें अवसर प्रदान करने हेतु सतत रूप से प्रयासरत है।

प्रारंभिक जीवन :

राजनीति को कर्मभूमि बनाकर जनसेवा में सतत संलग्न श्री नवीन गोयल का जन्म 25 फरवरी वर्ष 1984 में हरियाणा स्थित तोशाम के एक सम्पन्न परिवार में हुआ। पिता स्व. श्री जय किशन दास गोयल क्षेत्र के जाने माने व्यवसायी और प्रतिष्ठित समाजसेवी थे। प्रारंभिक शिक्षा …..से हुई। उन्होंने……. विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री हासिल की। बड़े भाई श्री डी.पी गोयल (वर्तमान में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य) के साथ उन्होंने अध्यन्नरत रहते हुए पिता के व्यवसाय में भी अपना हाथ बटाया। बचपन से ही समाज के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के प्रति कुछ करने की प्रबल इच्छा रही। पिता स्व. श्री जय किशन गोयल और माता श्रीमती अंगूरी देवी गोयल को अपने जीवन की प्रेरणा मानते हैं। पिता की मृत्यु के पश्चात अपनी माता के कहने पर ही सपरिवार भिवानी के तोशाम से गुरुग्राम में आकर रहने का विचार किया और बड़े भाई श्री डी. पी गोयल के साथ मिलकर वर्ष 1999 में winntus के नाम से शटरिंग और स्कैफ्फोल्डिंग का बिजनेस शुरू किया। जो आज इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है। यह कंपनी अपनी 10 शाखाओं के साथ 20 राज्यों की मांगों और जरूरतों को पूरा कर रही है और देश में अन्य शाखाओं के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार करने की दिशा में काम कर रही है। नवीन जी के लिए व्यवसाय करना केवल एक आवश्यकता है लेकिन जनसेवा जीवन का एकमात्र लक्ष्य। पिता के समाजसेवी कार्यों से प्रेरित होकर ही जन कल्याण की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया और राजनीति को अपना कर्म क्षेत्र चुना। उनका मानना है कि राजनीति जनसेवा करने का एक सशक्त माध्यम है। जिसमें भागीदारी करके आप लोगों की समस्याओं का हल करने और उनकी आवश्यकताओं, आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने का काम कर सकते हैं। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए एक दशक से अधिक का समय हो गया है। इस दौरान अपने मार्ग में आई हर चुनौती का उन्होंने डटकर सामना किया। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में क्रियाशील अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में की। पूर्व में वह जिला सचिव भाजपा (गुरुग्राम) के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। बतौर जिला सचिव गुरुग्राम के स्वच्छ और सुरक्षित परिवेश के लिए अथक प्रयास किए। गुरुग्राम में प्लास्टिक के प्रयोग के स्थान पर जुट के बैग का इस्तेमाल करने, निरंतर घटते भूजल स्तर को नियंत्रित कर जल संरक्षण करने और अधिक से अधिक वृक्ष लगवाने का कार्य करके, लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया है। और इन्हीं प्रयासों के बल पर उन्होंने गुरुग्राम के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। इसका ही परिणाम रहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन पर विश्वास जताया और संगठन में समय-समय पर महत्वपूर्ण दायित्वों की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी गई। अपनी सभी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाते हुए संगठन को मजबूत करने में लगे रहे। अपने प्रयासों में अग्रसर होकर वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा चुनावों में भी अग्रणी भूमिका निभाई और जन आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी संख्या में मत डलवाकर पार्टी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने में पूर्ण सामर्थ्य से सहयोग किया। फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी, गुरुग्राम ने लोकसभा सीट पर भारी बहुमत से विजय प्राप्त की।

बड़ौदा, जींद, गुरुग्राम लोकसभा चुनाव इसके अलावा बागपत चुनाव में योगदान।