नवीन गोयल के बारे में

Naveen Goyal bharatiya Janata Party Leader

व्यक्तिगत परिचय :

नाम : नवीन गोयल

पिताजी : स्व. श्री जय किशन दास गोयल

माताजी : स्व. श्रीमती अंगूरी देवी गोयल

जन्मतिथि : 25 फरवरी, 1984

पता : 1623, सेक्टर 10A, गुरुग्राम, हरियाणा

शैक्षणिक योग्यता : बी.कॉम

मेरा जन्म हरियाणा के तोशाम (भिवानी) के एक सम्पन्न परिवार में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद वैश्य कॉलेज, भिवानी से स्नातक (बी. कॉम) की शिक्षा प्राप्त की। पिता स्व. श्री जय किशन दास गोयल जी के समाजसेवी कार्यों से प्रेरित होकर ही जन कल्याण की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया और राजनीति को अपना कर्म क्षेत्र चुना। गुरुग्राम में हर व्यक्ति को न्यूनतम मूल्यों पर उच्च स्तर की मेडिकल सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कैनविन फाउंडेशन (NGO) बनाकर स्वास्थ्य सेवाएँ निरंतर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कैनविन फाउंडेशन के विभिन्न पॉलीक्लिनिक्स, कैनविन आरोग्य धाम, कैनविन आरोग्य रथ के माध्यम से जहां एक ओर हम गुरुग्राम वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कैनविन महिला कौशल विकास केंद्र और कैनविन रोजगार सेवा केंद्र के माध्यम से हमने महिला और युवा सशक्तिकरण का नव सेवा प्रकल्प लिया है। इसके साथ-साथ गुरुग्राम के आमजन की समस्याओं को प्रभावशाली तरीके से सरकार एवं प्रशासन तक पहुंचाकर उनका निवारण करवाने में सदैव तत्पर हूँ व गुरुग्राम को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के साथ- साथ उसके चहुंमुखी विकास का सपना लेकर, पूरा करने हेतु निरंतर प्रयासरत हूँ।


वर्तमान में मैं हरियाणा भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के दायित्व हो निभा रहा हूँ। जिसके माध्यम से हमारी प्राथमिकता है कि हम सरकार और व्यापारी भाइयों के बीच कड़ी बनकर काम करें और व्यापारियों की आवाज बनकर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सार्थक प्रयास करें।

संगठन दायित्व :

  • प्रदेश संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा (हरियाणा)
  • प्रदेश सह-संयोजक, प्रचार सामग्री लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समिति 2024, भाजपा (हरियाणा)पूर्व
  • प्रदेश संयोजक, पर्यावरण संरक्षण विभाग, भाजपा (हरियाणा)
  • पूर्व प्रदेश सह-संयोजक – एक भारत, श्रेष्ठ भारत कमेटी (हरियाणा)
  • पूर्व जिला सचिव, भाजपा (गुरुग्राम)

सामाजिक/संस्थागत भागीदारी :

  • सह-संस्थापक, कैनविन फाउंडेशन (NGO), गुरुग्राम
  • राष्ट्रीय प्रचार मंत्री, जीओ गीता
  • प्रधान, जिला तैराकी संघ, गुरुग्राम
  • सदस्य, भारत विकास परिषद, गुरुग्राम
  • सदस्य, संस्कार भारती, गुरुग्राम

राजनीतिक भागीदारी :

वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में मैं भी मोदी का परिवार अभियान के तहत घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और माननीय राव इंद्रजीत सिंह जी की विजय में अहम भूमिका निभाई।
वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के साथ-साथ नगरपालिका, निगम आदि चुनावों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए भाजपा की जीत में अहम योगदान दिया।
2019 के चुनाव में 24 विधानसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में व्यक्तिगत तौर पर जाकर प्रचार व प्रसार किया।
उत्तर प्रदेश राज्य के विधानसभा चुनावों में बागपत विधानसभा क्षेत्र में बतौर पर्यवेक्षक कार्यरत रहते हुए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को एकतरफा जीत दिलाने में प्रमुख योगदान दिया।
फिरोजपुर झिरका मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद वहां के नगरपालिका चुनाव में बतौर चुनाव प्रभारी सेवाएँ देते हुए भाजपा प्रत्याशी को बतौर चेयरमैन विजयी बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।

संगठनात्मक भूमिका :

एक भारत – श्रेष्ठ भारत मुहिम के तहत निम्नलिखित राज्यों के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया :

● उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस
●उत्तराखंड स्थापना दिवस
●ओडिशा उत्कल दिवस
●असम स्थापना दिवस
●राजस्थान स्थापना दिवस
●महाराष्ट्र स्थापना दिवस
● गुजरात स्थापना दिवस
●कन्नड़ स्थापना दिवस

जन जागरूकता अभियान

भू-संरक्षण अभियान : सिंगल यूज पॉलीथिन उन्मूलन’ के तहत अब तक 2,25,500 कपड़े / जूट के थैले वितरित किए और निरंतर प्रयासरत हूँ।

स्वच्छ भारत अभियान : “Before After” मुहिम चलाकर गुरुग्राम जिले के 315 स्थानों की सफाई कर वहाँ का सौंदर्यीकरण करवाया। विशेषतः ऑटो मार्केट बसई रोड, सेक्टर 37 HSVP ग्राउंड (सेक्टर 10A के सामने) को स्वच्छ करके मॉडल बनाया गया है।

स्वच्छ गुरुग्राम मुहिम के तहत 16500 डस्टबिन वितरित करवाये।

वायु संरक्षण अभियान : वायु प्रदूषण कम करने के लिए गुरुग्राम में लगभग 512 टैंकरों द्वारा जल छिड़काव करवाया जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट आई व आमजन को राहत मिली।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत अलग-अलग पार्क, सेक्टर 4, होली ग्राउंड, सदर बाजार, जिला बार, रेलवे स्टेशन, मदनपुरी, प्रतापनगर, ग्रीन बेल्ट एरिया (नजदीक प्रकाश पुरी चौक, धनवापुर रोड, सेक्टर 51) व अन्य स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई करवाई।

 

पर्यावरण एवं वन संरक्षण अभियान

 वन संरक्षण अभियान : प्रदेश के सभी 22 जिलों में लाखों की संख्या में वृक्षारोपण करवाया। गत वर्ष लगभग 23,500 पौधे गुरुग्राम में घर-घर पहुंचाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरुक किया।
गुरुग्राम की विभिन्न संस्थाओं और स्कूलों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया और निःशुल्क पौधे उपलब्ध करवाये।

मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी अभियान : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर गुरुग्राम में व्यापक स्तर पर पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें गुरुग्राम के 75 अमर शहीदों के नाम पर 75 पौधे लगाए गए।

अटल सेवा केंद्र के माध्यम से हो रही जनसेवा :

इन सरकारी दस्तावेजों के लिए सरकारी फीस के अलावा कोई फीस नहीं ली जाती।आधार कार्ड-2374
वोटर आईडी कार्ड-10834
पैन कार्ड-309
आयुष्मान कार्ड-4930

वृद्धावस्था पेंशन-290
विधवा पेंशन-409
विकलांग पेंशन-167
परिवार पहचान पत्र-3205

जाति प्रमाण पत्र-189
आय प्रमाण पत्र -400
जन्म प्रमाण पत्र-693
राशन कार्ड-1367

 

 जन समस्याओं का निवारण

केंद्र तथा हरियाणा सरकार की सहायता से निम्नलिखित कार्य किये गए :

आमजन के लिए बस सेवाः गुरुग्राम वासियों की निरंतर माँग पर खाटू श्याम बस सेवा, गुरुग्राम से टनकपुर व रामनगर के लिए हरियाणा रोडवेज बस सेवा, जयपुर के लिए वॉल्वो बस चलवाई।

दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन संख्या 14087/14088 का गुरुग्राम वासियों और श्याम प्रेमियों के लिए परिचालन करवाया।

केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी, डॉ. सुधा यादव जी, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी के सहयोग से सिरसा से गुरुग्राम के लिए नई हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन चलवाई।दिल्ली-फर्रुखनगर (04030/04901) का पुनः परिचालन करवाया।

दिल्ली-बाड़मेर वाया गुरुग्राम ट्रेन (20487/20488) का परिचालन करवाया।

दिल्ली से रेवाड़ी वाया गुरुग्राम स्पेशल मेल ट्रेन (04990) को चालू करवाया।

पटेल नगर कॉलोनी में घरों के ऊपर से जा रही 66kv बिजली की पुरानी तारों को हटवाने में अहम भूमिका निभाई।

नई बस्ती, राजीव नगर, पटेल नगर, शीतला कॉलोनी, राजेंद्रा पार्क और अन्य कई स्थानों पर झुके हुए और टूटे हुए बिजली के खम्भों को ठीक करवाया। साथ ही कई जगह ट्रांसफार्मर भी लगवाए।

लक्ष्मण विहार वासियों की मांग पर राजेंद्र पार्क से वाया गुरुग्राम बस स्टैंड, हुडा सिटी सेंटर तक सिटी बस सर्विस को दोबारा शुरू करवाया।

वर्ष 2020-21 में सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के बंद पोर्टलों को पुनः संचालित करवाया जिससे हजारों विद्यार्थियों का एक साल व्यर्थ होने से बच गया।

पटेल नगर से अन्य जगह स्थानांतरित हुई UPHC को पुनः स्थापित करवाया।

भगवान वाल्मीकि जी द्वार (नई बस्ती) का जीर्णोद्धार करवाया।

अर्बन बॉडी मिनिस्टर डॉ. कमल गुप्ता जी से नई बस्ती में बाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 48 लाख स्वीकृत करवाए।

राजेंद्र पार्क के जिन लोगों को पेंशन के लिए लक्ष्मण विहार जाना पड़ता था उनके लिए पेंशन की सुविधा को राजेन्द्र पार्क में शिफ्ट कराकर पेंशन धारकों की समस्या का समाधान करवाया। यह पेंशन सीधे लाभान्वित जन के खातों में पहुंचती है।

अशोक विहार, राजीव नगर, संजय ग्राम, लक्ष्मण विहार, अर्जुन नगर, सुभाष नगर में बाधित पेयजल आपूर्ति को बहाल करवाया।

शीतला माता कॉलोनी (अशोक विहार) में मकानों के अंदर से गुजरने वाले बिजली के तार हटवाए।

सेक्टर-52 के पार्क रेजीडेंसी क्षेत्रवासियों की बिजली समस्या का निराकरण करवाया।

समय-समय पर गुरुग्राम में ऑटो चालकों की समस्या का प्रशासन से निवारण करवाया।

राजेंद्र पार्क से नए पालम विहार जाने वाली रोड़ का निर्माण करवाया।

खांडसा रोड एवं शीतला माता रोड पर रखे हुए गलत डिवाइडर को सही करवाया।

सीएसआर के माध्यम से सदर बाजार में 5 टॉयलेट का जीर्णोद्धार करवाया।

सदर बाजार के सौंदर्यीकरण के तहत जिन टू व्हीलर्स का आवागमन रोक दिया गया था, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत जी के सहयोग से उनका पुनः संचालन करवाया।

जेल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में अनावश्यक झुग्गी-झोपड़ियों को हटाकर वहां की साफ-सफाई करवाई अब वहां पर आम जन गाड़ी भी पार्क कर रहे हैं।

शीतला माता कॉलोनी (अशोक विहार फेस 3) से रोहिंग्या मुसलमानों की अवैध झुग्गियां हटवाई।

बसई रोड स्थित हुडा ऑटो मार्केट की जमीन पर सफाई करवाई और वहां बनी अवैध झुग्गियों में हो रही आपराधिक गतिविधियों से प्रशासन को अवगत किया और इलाके में पुलिस की गश्त बढ़‌वाई।

मियांवाली कॉलोनी पार्क, मदनपुरी पार्क व कई कॉलोनियों में ओपन जिम लगवाया।

राजेंद्र पार्क, रामनगर पार्क, सेक्टर-52, न्यू कॉलोनी, शिवपुरी, मियांवाली कॉलोनी व अन्य सोसाइटी, सेक्टर, कॉलोनी के पार्कों का जीर्णोद्धार करवाया।

खेड़की दौला से शिकोहपुर जाने के लिए रोड़ बनवाई।

जीएसटी छापेमारी के प्रति व्यापारियों के डर को लेकर जगह-जगह बैठक कर सरकार के प्रति उनका विश्वास बढ़ाया।

हरियाणा तेल मिल मालिकों से मिलकर माननीय कृषि मंत्री श्री जे.पी. दलाल जी से आग्रह कर उनका अनावश्यक टैक्स माफ करवाया।

युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु समय-समय पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में व्याख्यान दिए, अब तक 512 युवाओं को रोजगार दिलवाया।

16 बिल्डर सोसायटी में बंद पड़े बिजली के कनेक्शन को माननीय मुख्यमंत्री/माननीय बिजली मंत्री जी से आग्रह कर खुलवाए।

श्रमिक भाइयों के हितार्थ कोरोनाकाल उपरांत 1 लेबर कैंटीन को दोबारा शुरु करवाया।

भीमनगर के ऑटो मार्केट में बड़ के पेड़ के नीचे चबूतरा बनवाया।

गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में जहां पेयजल की किसी कारणवश कमी रही वहां पानी के 1100+ टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया।

गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में सीवर ओवर फ्लो होने के कारण क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए सुपर सकर मशीन द्वारा समस्या का समाधान करवाया।

चंडीगढ़ में मंडी हाउस एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर श्री मुकेश आहूजा जी से मिलकर खांडसा रोड पर जो अवैध दीवार टूटी हुई थी वहां लोहे के गेट लगवाए व अनाज मंडी, सब्जी मंडी के नये शेड और फड़ को एडवांस लेवल का बनाए जाने के प्रयास जारी हैं।

परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी के सहयोग से राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर- 14, गुरुग्राम में सैनी समाज, प्रिंसिपल डॉ. रमेश गर्ग जी व हमारे संयुक्त प्रयासों से भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले जी की प्रतिमा लगाई गई।

गुरुग्राम के जवाहर नगर, सूरतनगर फेज 1, गुड़गांव गांव, शीतला कॉलोनी, ओम नगर, शिवाजी नगर, राज नगर, सुभाष नगर, आदर्श नगर, मियांवाली कॉलोनी सहित लगभग गुरुग्राम के सभी इलाकों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया।

मदनपुरी में वर्षों पुराना अवैध खत्ता साफ करवाया और उस जगह का सौंदर्यीकरण करवाया।

हर वर्ष डेंगू उन्मूलन के तहत गुरुग्राम में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जाता है और नगर के विभिन्न हिस्सों में मच्छरों से मुक्ति के लिए फोगिंग करवाई जाती है।

हम अभी तक तीर्थ-स्थलों (खाटूश्याम जी, वृंदावन, हरिद्वार अन्य स्थान) के लिए 174 बसें भेजकर तीर्थ यात्राएं करा चुके हैं और यह कार्य निरंतर जारी है।

 

कैनविन फाउंडेशन (NGO) द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों का विवरण :

‘निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा’ के तहत अबतक लगभग 6000 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं और यह सेवा निरंतर जारी है।

30,256 मरीजों को गुरुग्राम के अलग-अलग अस्पतालों (मेदांता, आर्टिमिस, फोर्टिस, पारस एवं अन्य) में चिकित्सा बिलों में छूट दिलाई।

6224 जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान की सुविधा उपलब्ध करवाई।

1956 मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाए।

गुरुग्राम में पाँच कैनविन सेवा पॉलीक्लिनिक्स (राजेंद्र पार्क, न्यू कॉलोनी, सेक्टर 45, अशोक विहार एवं 4/8 मरला) बनाकर एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा मात्र 100 रु में 74256 मरीजों को (ओ.पी.डी, फिजियोथेरेपी, डेंटल, नेत्र-जांच इत्यादि) चिकित्सकीय परामर्श की सेवाएं उपलब्ध करवाई व निरंतर सेवा जारी है।

गुरुग्राम की लैबों से 24,242 आमजन को लैब टेस्ट में 10-40% तक छूट दिलवाई।

394+ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करवाया जो निरंतर जारी है।

40000+ व्यक्तियों को फाउंडेशन की मुफ्त सदस्यता दी गई।

17% छूट के साथ 87,146 दवाओं की होम डिलीवरी कराई।

 

कोरोना काल में की गई जन सेवाएं :

1,62,500 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया।

पुलिस, प्रशासन और आम जनता को 41,500+ मास्क और सेनेटाइजर बंटवाए।

राज्य सरकार के सहयोग से 2,578 कोरोना परीक्षण शिविर लगवाए, जिसमें 2,54,000+ निःशुल्क कोविड- 19 परीक्षण किए गए।

27 डॉक्टर्स का पैनल बनाकर 7,526 लोगों को ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श दिलवाया जिसमें लगभग 1300+ अति गरीब लोगों को निःशुल्क परामर्श दिलवाया।

कोरोना काल की संकट की घड़ी में COVIN care center बनाकर मरीजों को बेड उपलब्ध करवाए।

कोविड सेंटर बनाकर मरीजों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ प्राणवायु रूपी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई।

353 दानकर्ताओं द्वारा प्लाज्मा दान करवाया, जिससे 702 अति जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाने में मदद मिली।

61,400 लोगों को मुफ्त होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर (आर्सेनिकम एल्बम 30) घर-घर बंटवाए।

982 कोविड वैक्सीन कैंप लगवाए।

कैनविन आरोग्य धाम व श्री माधव सेवा केंद्र के माध्यम से जन सेवा

14 मई को गुरुग्राम के लिए ऐतिहासिक दिन, जिस दिन महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति सदस्या डॉ. सुधा यादव जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सहसंघचालक मा. प्रताप जी के करकमलों से कैनविन आरोग्य धाम को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कल्याणकारी सौगात के रूप में जन समर्पित किया। जिसमें एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, सभी स्वास्थ्य जांच भी बाजार मूल्य से कम रेट पर सुलभ हैं। साथ ही बहन बेटियों की डिलीवरी भी कम रेट में, बेटी होने पर 2100 रु शगुन, डायलिसिस मात्र 1250 रु में, नेत्र जांच, हर्निया, अपेंडिक्स और पथरी जैसे ऑपरेशन सहित अन्य सुविधाएं भी न्यूनतम दरों पर उपलब्ध हैं। और खुशी की बात यह है कि हम हर दिन 1200 से 1500 मरीजों को सिर्फ 100 रुपये में इलाज मुहैया करा रहे हैं।

श्री माधव सेवा केंद्र की शुरुआत करके हमने लोगों की सेवा के लिए सीएससी केंद्र, कांफ्रेंस रूम, आराम करने की व्यवस्था व 100-150 सामाजिक लोगों के लिए कार्यक्रम करने हेतु निःशुल्क सभागार बनवाएं हैं। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।

 

हमारा लक्ष्य

गुरुग्राम का चहुंमुखी विकास करने का लक्ष्य साधकर, मैं जनसेवा के लिए हर पल प्रयासरत हूँ। मेरा प्रयास एक ‘ग्रेट गुरुग्राम’ बनाने का है, जिसमें औद्योगिक विकास के साथ-साथ न्यूनतम दर पर सभी को बेहतर शिक्षा मिले, रोजगार के उत्तम साधन हों, पर्यटन को बढ़ावा मिले, खेलों में अग्रणी हों, स्वच्छ पर्यावरण हो, यातायात सुव्यवस्थित हो, आवागमन के पर्याप्त साधन हों, सुंदर सड़कें, सभी जगह हरे-भरे पेड़-पौधे हों, लाइट से शहर जगमगाता हो, सुख-दुःख में एक दूसरे के साथ खड़े हों, बीमार होने की स्थिति में उचित दर पर उत्तम इलाज हो, गुरुग्राम की आबोहवा प्रदूषण रहित हो और एक ऐसा परिवेश बने जहाँ सभी ‘स्वच्छता युक्त और पॉलीथिन मुक्त’ वातावरण के संकल्प के साथ आगे बढ़ें। यही मेरा प्रयास है, इन सबके लिए मुझे आप सभी गुरुग्राम वासियों का साथ एवं सहयोग चाहिए।

श्री माधव सेवा केंद्र की शुरुआत करके हमने लोगों की सेवा के लिए सीएससी केंद्र, कांफ्रेंस रूम, आराम करने की व्यवस्था व 100-150 लोगों के लिए कार्यक्रम करने हेतु निःशुल्क सभागार बनवाएं हैं। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।

प्रारंभिक जीवन :

राजनीति को कर्मभूमि बनाकर जनसेवा में सतत संलग्न श्री नवीन गोयल का जन्म 25 फरवरी वर्ष 1984 में हरियाणा स्थित तोशाम के एक सम्पन्न परिवार में हुआ। पिता स्व. श्री जय किशन दास गोयल क्षेत्र के जाने माने व्यवसायी और प्रतिष्ठित समाजसेवी थे। प्रारंभिक शिक्षा …..से हुई। उन्होंने……. विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री हासिल की। बड़े भाई श्री डी.पी गोयल (वर्तमान में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य) के साथ उन्होंने अध्यन्नरत रहते हुए पिता के व्यवसाय में भी अपना हाथ बटाया। बचपन से ही समाज के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के प्रति कुछ करने की प्रबल इच्छा रही। पिता स्व. श्री जय किशन गोयल और माता श्रीमती अंगूरी देवी गोयल को अपने जीवन की प्रेरणा मानते हैं। पिता की मृत्यु के पश्चात अपनी माता के कहने पर ही सपरिवार भिवानी के तोशाम से गुरुग्राम में आकर रहने का विचार किया और बड़े भाई श्री डी. पी गोयल के साथ मिलकर वर्ष 1999 में winntus के नाम से शटरिंग और स्कैफ्फोल्डिंग का बिजनेस शुरू किया। जो आज इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है। यह कंपनी अपनी 10 शाखाओं के साथ 20 राज्यों की मांगों और जरूरतों को पूरा कर रही है और देश में अन्य शाखाओं के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार करने की दिशा में काम कर रही है। नवीन जी के लिए व्यवसाय करना केवल एक आवश्यकता है लेकिन जनसेवा जीवन का एकमात्र लक्ष्य। पिता के समाजसेवी कार्यों से प्रेरित होकर ही जन कल्याण की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया और राजनीति को अपना कर्म क्षेत्र चुना। उनका मानना है कि राजनीति जनसेवा करने का एक सशक्त माध्यम है। जिसमें भागीदारी करके आप लोगों की समस्याओं का हल करने और उनकी आवश्यकताओं, आकांक्षाओं और उम्मीदों को पूरा करने का काम कर सकते हैं। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हुए एक दशक से अधिक का समय हो गया है। इस दौरान अपने मार्ग में आई हर चुनौती का उन्होंने डटकर सामना किया। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में क्रियाशील अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में की। पूर्व में वह जिला सचिव भाजपा (गुरुग्राम) के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। बतौर जिला सचिव गुरुग्राम के स्वच्छ और सुरक्षित परिवेश के लिए अथक प्रयास किए। गुरुग्राम में प्लास्टिक के प्रयोग के स्थान पर जुट के बैग का इस्तेमाल करने, निरंतर घटते भूजल स्तर को नियंत्रित कर जल संरक्षण करने और अधिक से अधिक वृक्ष लगवाने का कार्य करके, लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया है। और इन्हीं प्रयासों के बल पर उन्होंने गुरुग्राम के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। इसका ही परिणाम रहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इन पर विश्वास जताया और संगठन में समय-समय पर महत्वपूर्ण दायित्वों की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी गई। अपनी सभी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाते हुए संगठन को मजबूत करने में लगे रहे। अपने प्रयासों में अग्रसर होकर वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा चुनावों में भी अग्रणी भूमिका निभाई और जन आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी संख्या में मत डलवाकर पार्टी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने में पूर्ण सामर्थ्य से सहयोग किया। फलस्वरूप भारतीय जनता पार्टी, गुरुग्राम ने लोकसभा सीट पर भारी बहुमत से विजय प्राप्त की।

बड़ौदा, जींद, गुरुग्राम लोकसभा चुनाव इसके अलावा बागपत चुनाव में योगदान।