-राजनीति में आकर समाजसेवा भी कर रहे हैं किन्नर समाज के नेता
-नवीन गोयल ने 4/8 मरला में किन्नर समुदाय द्वारा आयोजित जागरण में की शिरकत


गुुरुग्राम। इसमें कोई दोराय नहीं कि किन्नर समुदाय सर्व समाज की मुख्यधारा से जुड़ता जा रहा है। सभी समाजों में किन्नर समुदाय को महत्वपूर्ण सम्मान भी दिया जाता है। किन्नर समुदाय की बधाई, शुभकामनाओं के बिना हमारे शुभ कार्य पूर्ण नहीं होते। अब किन्नर समाज राजनीति में भी आगे बढ़ रहा है। यह कहना है पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल का। वे 4/8 मरला में किन्नर समाज द्वारा आयोजित जागरण के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।


इस अवसर पर किन्नर समाज के प्रधान सौंदर्य शर्मा, परमेश्वर अरोड़ा, अरविंद शर्मा, हरीश शर्मा, संदीप भारद्वाज, राकेश, सौरभ ग्रोवर, हार्दिक गुलाटी व अन्य साथी मौजूद रहे। जागरण में पूजन करने के बाद अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि किन्नर समाज देश, समाज में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। इस समाज को समान अवसर मिलने की जरूरत है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किन्नर समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रहा है।

हर क्षेत्र में किन्नर अपना योगदान दे सकते हैं। यहां तक कि राजनीति में भी किन्नर समाज का प्रभाव बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में तो किन्नर गद्दी की सोनू चंदौली जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्यय नगर पालिका में अध्यक्ष बनी हैं। सोनू किन्नर उत्तर प्रदेश में तीसरी किन्नर हैं जिन्होंने चेयरपर्सन की कुर्सी संभाली। सोनू से पहले 2001 के निकाय चुनाव में गोरखपुर में किन्नर आशा देवी ने निर्दलीय चुनाव लडक़र मेयर का चुनाव जीता था। इसी तरह से 2006 में मीरजापुर की अहरौरा नगर पालिका से किन्नर रेखा चेयरमैन बनीं थी।


नवीन गोयल ने कहा कि हर समाज की तरह किन्नर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए। किन्नर समाज के अग्रणी सदस्यों का यह कर्तव्य है कि वे शिक्षा भी ग्रहण करें। किन्नर समाज भले ही थर्ड जेंडर हो, लेकिन समाज में उनका बराबर का मान-सम्मान है। घर-परिवारों में किन्नर समाज को जो सम्मान दिया जाता है, वह कभी कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज को जब कभी भी सहयोग की जरूरत होगी, वे हमेशा खड़े मिलेंगे। गुरुग्राम में सामाजिक कार्यों में भी किन्नर समाज का सहयोग लिया जाएगा। अन्य लोगों की तरह किन्नर समाज भी एक महत्वपूर्ण अंग है।