महाराजा अग्रसेन के समाजवाद से बड़ा दुनिया में कोई उदाहरण नहीं: जवाहर यादव

-महाराजा अग्रसेन जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह में कही यह बात
-वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-10ए की ओर से किया गया आयोजन

गुुरुग्राम। वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-10ए की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर-10ए के सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल रोहिणी के प्रधान नरेश कुमार ऐरन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी जवाहर यादव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। मंच संचालन समता सिंगला ने किया।

ओएसडी जवाहर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद का एक मजबूत उदाहरण दिया है। महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। उनके समाजवाद से बड़ा दुनिया में कोई उदाहरण नहीं है। सब जानते हैं कि अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना के लिए उन्होंने नियम बनाया था कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक सिक्का व एक ईंट देगा। जिससे आने वाला परिवार स्वयं के लिए मकान व व्यापार का प्रबंध कर सके। वे सच्चे युग प्रवर्तक थे। जवाहर यादव ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने शासन प्रणाली में एक नई व्यवस्था को जन्म दिया था। उन्होंने वैदिक सनातन आर्य संस्कृति की मूल मान्यताओं को लागू कर राज्य में कृषि-व्यापार, उद्योग, गौपालन के विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की स्थापना की थी। महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रर्वतक, युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे। बचपन से ही वे अपनी प्रजा में बहुत लोकप्रिय थे। महाराजा वल्लभ के निधन के बाद अपने नए राज्य की स्थापना के लिए महाराजा अग्रसेन ने सारे भारतवर्ष का भ्रमण किया। इसी दौरान उन्हें अग्रोहा में अपना राज्य स्थापित करने का प्रेरणा मिली।

इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से ओएसडी जवाहर यादव के समक्ष महाराजा अग्रसेन भवन बनवाने की मांग रखी गई। जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात करके सकारात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया। वैश्य परिवार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नवीन गोयल, महासचिव मनीष सिंघल, महासचिव टीसी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल ने इस बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के सम्मानित पूर्व प्रधान आरके अग्रवाल, बाबू शिवचंद गुप्ता एडवोकेट, वीणा अग्रवाल कवयित्री, श्यामलाल गुप्ता, डा. एमएस गर्ग, सेक्टर-10ए आरडब्ल्यूए प्रधान सतीश गुप्ता, नरेश गोयल, पीसी जैन, राजेश जुलाना, अजय अग्रवाल, राकेश मंगला, ईश्वर मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, संजय तायल, शैलेंद्र गोयल समेत समाज के अनेक लोग, महिलाएं, पुरुष, बच्चे, युवा मौजूद रहे।

अग्रवाल समाज सभी समाज को एक सूत्र में पिरोकर चलता: नरेश ऐरन
अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल रोहिणी के प्रधान नरेश कुमार ऐरन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं पर चलकर अग्रवाल समाज सभी समाज को एक सूत्र में पिरोकर चलता है। अग्रवाल समाज देश के विकास में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। देश ही नहीं दुनियाभर में समाज के व्यापारियों ने वहां की जीडीपी को संभाल रखा है। उन्होंने कहा कि हम सबको महाराजा अग्रसेन जी के समाजवाद के रास्ते पर चलते हुए समाज में अपनी अमिट छाप छोडऩी चाहिए।

ना व्यापार में कमी छोड़ें ना दान देने में: गोपाल शरण गर्ग

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि जब महाराजा अग्रसेन जी ने अग्रोहा में अपना राज्य बनाया था तो उस समय इसका नाम अग्रेयगण रखा गया था, जिसे अब अग्रोहा नाम से जाना जाता है। आज भी यह स्थान अग्रहरि और अग्रवाल समाज के लिए तीर्थ के समान है। महाराजा अग्रसेन और मां लक्ष्मी देवी का भव्य मंदिर है। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपने पूर्वजों की तरह से ना तो अपने व्यापार में कोई कमी छोडऩी और ना ही दान देने में कोई कटौती। अग्रवाल समाज देश को विकसित करने का काम कर रहा है। समारोह में जयपुर से आए तेज सिंह तेजू, उदयपुर से आई इतिशा गोयल और मोनू विकास म्यूजिकल गु्रप जयपुर के कलाकारों ने महाराजा अग्रसेन जी को समर्पित भजनों का रसपान कराया।
—————————————————