कृषि मंत्री से जेपी दलाल से मंडी का दौरा करने का भी किया अनुरोध।

गुरुग्राम। रोजाना विकास के नये आयामों को छूता गुरुग्राम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। सरकार भी यहां मूलभूत सुविधाओं को लेकर निरंतर काम कर रही है। गुरुग्राम की अनाजमंडी की खस्ता हालत में भी सुधार हो। इस मंडी को भी आधुनिक तरीके से बनाकर लोगों को सुविधा दी जाए। यह अनुपर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को एक पत्र देकर किया गया है। इस दौरान सेक्टर-10 आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मबीर दलाल, धर्मेंद्र शर्मा, विवेक शर्मा भी उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री जेपी दलाल को एक पत्र सौंपकर नवीन गोयल ने कहा है कि गुरुग्राम में अनाजमंडी और सब्जीमंडी साथ-साथ हैं। यहां रोजाना लाखों लोगों का आवागमन होता है। गुरुग्राम की अनाज मंडी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां ना तो किसानों द्वारा फसल रखने के लिए फड़ है और ना ही शेड है।

ऐसे में बरसात, आंधी के बीच किसानों की फसल खराब होने का अंदेशा बना रहता है। मंडी की खराब हालत के बारे में नवीन गोयल ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को बारीकी से जानकारी दी। एक-एक कमी और यहां भविष्य के लिए सुविधाओं का खाका उन्होंने मंत्री के समक्ष रखा।

नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के हिसाब से इस अनाजमंडी को आधुनिक बनाया जाना चाहिए। मंडी का जीर्णोद्धार करके किसानों को सुविधा मिले। हर जिले में मंडियों में काफी सुविधाएं हैं, लेकिन गुरुग्राम में मंडी की तरफ पूर्व की सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कृषि मंत्री जेपी दलाल से यह भी अनुरोध किया कि वे व्यक्तिगत रूप से यहां अनाज मंडी का निरीक्षण करें। जिस पर कृषि मंत्री ने हामी करते हुए जल्द ही मंडी का दौरा करने का आश्वासन दिया।

नवीन गोयल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद और विश्वास है कि मंत्री जी के दौरे के बाद ना केवल यहां की व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि यहां पर जिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, वे भी पूरी होंगी। उन्होंने कृषि मंत्री जेपी दलाल का मंडी का निरीक्षण करने के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर भी धन्यवाद किया।