• अनेक कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री के आवास पर पहुंचे नवीन गोयल

  • केंद्रीय मंत्री द्वारा गुरुग्राम लोकसभा में किए गए कार्यों का किया बखान

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह को जन्मदिवस की बधाई देकर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ गुरुग्राम से अनेक कार्यकर्ता भी पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत सिंह को उनके जन्मदिवस की बधाई देते हुए नवीन गोयल व उनके साथ पहुंचे गगन गोयल, बाली पंडित, हरीश यादव आरडब्ल्यूए प्रधान, पवन बोहरा, विजयपाल यादव कन्हई, रमेश कामरा, धर्मेंेद्र बजाज, कन्हैया लाल आर्य, साहिल गुर्जर मोहम्मदपुर, सुधीर कलसन, ईशू वाल्मीकि, पारस बख्शी, जय बख्शी, योगेश शर्मा, सोनू लक्ष्मण विहार, ललित कटारिया, कमांडर उदयवीर यादव, अतुल यादव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके लंबी उम्र की कामना की।

नवीन गोयल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के रूप में राव इंद्रजीत सिंह जी ने क्षेत्र में अनेक विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और कई परियोजनाएं जनता को समर्पित की हैं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के गठन का श्रेय उन्हीं को जाता है, वहीं 90 हजार करोड़ की लागत से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम लोकसभा के सोहना क्षेत्र से निर्माण होना, दिल्ली से वाया गुरुग्राम शाहजहांपुर तक आआरटीएस रेल कॉरिडोर, पुराने गुरुग्राम में मेट्रो की डीपीआर को मंजूरी, दिल्ली-जयपुर रेल लाइन का विद्युतीकरण, गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिलवाने समेत अनेक परियोजनाओं पर काम किया गया है। इसके अलावा आगामी 7 मार्च को मानेसर, बिलासपुर, कापड़ीवास, धारुहेड़ा, बावल चौक पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए हाल ही में मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह ने मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस तरह से उनका गुरुग्राम लोकसभा में विकास के कार्यों में रुचि रहती है।