-गुरुकमल कार्यालय में रविवार 9 अप्रैल को होगा कार्यक्रम
गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए चलायी जा रही एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना के अंतर्गत कल रविवार 9 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय गुरुकमल में ओडिशा उत्कल दिवस मनाया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल के मुताबिक सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक भारत श्रेष्ठ अभियान में अब तक कई राज्यों के स्थापना दिवस कार्यक्रम गुरुग्राम में आयोजित किए जा चुके हैं। इस बार यहां ओडिशी संस्कृति से ओत-प्रोत कार्यक्रम ओडिशी उत्कल दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान ओडिशा की संस्कृति को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संबित पात्रा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि परिवहन मंत्री एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के प्रदेश संयोजक मूलचंद शर्मा अध्यक्षता करेंगेे। पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा गोपीचंद गहलोत, प्रदेश सचिव ओबीसी मोर्चा उषा प्रियदर्शी और रेलवे बोर्ड पीएसी सदस्य हरविंद कोहली विशिष्ट अतिथि होंगे।
केसी डब्ल्यूए के सलाहकार एचके मोहंती, नीलावल सोसायटी के प्रधान जयप्रकाश स्वेन, केसीडब्ल्यूए प्रधान गोबिंद चंद्र बेहरा, नीलांचल सोसायटी के सलाहकार सुजीत नंदा, गणेश पूजा कमेटी के प्रधान दिगांता प्रताप मल्लिक, जगन्नाथ सेवा संघ के प्रधान एपी मलिक, नीलांचल सोसायटी के सदस्य विश्व रंजन, गणेश पूजा कमेटी के सदस्य रंजन बेहरा, जगन्नाथ सेवा संघ के सचिव प्रगकर सामल ने गुरुग्राम में रह रहे ओडिशा के लोगों से आह्वान किया है कि वे इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी संस्कृति से जुड़ें। साथ ही स्थानीय लोग भी यहां आकर ओडिशी संस्कृति से रूबरू हों।