जन-जागृति मंच व सेक्टर-10 के निवासियों द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क में साथियों व क्षेत्रवासियों के साथ पौधारोपण करते डा. डीपी गोयल।
-जन-जागृति मंच के साथ सेक्टर-10 वासियों ने शहीद भगत सिंह पार्क में किया पौधारोपण
-डा. डीपी गोयल की मौजूदगी में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया

गुरुग्राम। जन-जागृति मंच व सेक्टर-10 के निवासियों द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क में स्वच्छता व पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने अभियान की शुरुआत करते हुए सभी को पर्यावरण की शुद्धि व स्वच्छता के लिए हमेशा अग्रणी रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रोहित सिंह पान्नू, महावीर यादव, नरेश घनघस, विनोद वशिष्ठ, एडवोकेट मुकेश नागिया, विक्रम यादव, रमेश खन्ना, राजेश शुक्ला, ओमप्रकाश खेरा, प्रेम कुमार, बिजेंदर कटारिया, बलवान गुलिया, नरेश यादव, ओमवीर यादव, उमेश शर्मा, संजय वर्मा, रामवीर गुप्ता, एडवोकेट विकास शर्मा, प्रेमपाल सिंह राघव, हरिप्रकाश भड़ाना, सुभाष सरोहा, सुभाष सिंह तंवर, नितिन आर्य, थिमप्पा जी.आर समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। डा. डीपी गोयल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी लोगों को जागरूक रहते हुए धरातल पर काम करने चाहिए। हम सभी को अपने आस-पास स्वच्छता रखनी चाहिए। पौधे लगाकर उनका पालन-पोषण करना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए जन-जागृति मंच व सेक्टर-10 निवासियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गुरुग्राम अब महानगर बन चुका है। यहां की जनसंख्या भी काफी बढ़ चुकी है। सडक़ों पर वाहनों की संख्या भी रोज बढ़ रही है। ऐसे में पर्यावरण प्रदूषित होना लाजिमी है।

पर्यावरण प्रदूषण का कारण किसी न किसी रूप में हम सब हैं। इसलिए प्रदूषित पर्यावरण को सुधारने की जिम्मेदारी भी हमारी ही बनती है। डा. डीपी गोयल ने कहा कि जन-जागृति मंच व सेक्टर-10 के लोगों से इस तरह के नेक कार्य की हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। कहीं दूर नहीं तो कम से कम अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई करवाएं, पौधारोपण करें। जो पौधे हम आज लगाएंगे, वह कुछ वर्षों में हमें ही फल और छाया देने के साथ हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध बनाएंगे। डा. डीपी गोयल ने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए नेक नीयत होनी चाहिए। उन्हें खुशी है कि लोग पर्यावरण केविषय पर जागरुक हो रहे हैं। जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल से पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश में पेड़ लगा रहे हैं। लाखों पेड़ लगाकर उनका पालन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। पेड़ लगाना आसान है, लेकिन उसका पालन करके उसे प्रकृति में शामिल करने पर ही हम पर्यावरण के सच्चे हितैषी हो सकते हैं।