जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से जारी किया गया पत्र।
वाल्मीकि चौपाल का विवाद सुलझा तो लोगों ने किया नवीन गोयल का अभिनंदन
-समाज के लोगों के साथ उपायुक्त से मिलकर रखा था यह मुद्दा
-तहसीलदार समेत कुछ सम्मानित लोगों की बनाई थी कमेटी
गुरुग्राम। गुडग़ांव गांव में वाल्मीकि चौपाल को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का पटाक्षेप हो गया है। इस विवाद के संबंध में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने वाल्मीकि समाज के मौजिज लोगों के साथ जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव से मुलाकात की थी। पूरा विवाद उन्होंने सांझा किया था। इस विवाद का पटाक्षेप होने के बाद वाल्मीकि समाज से मौजिज व्यक्ति कैप्टन जगदीश, प्रदीप वाल्मीकि, आजाद वाल्मीकि, सीताराम, पूरन समेत अनेक लोगों ने पगड़ी पहनाकर नवीन गोयल का स्वागत व सम्मान किया।
अपने सम्मान से अभिभूत होकर नवीन गोयल ने कहा कि वाल्मीकि समाज द्वारा किए गए स्वागत व सम्मान और समाज की पगड़ी का वे हमेशा मान रखेंगे। उन्होंने समाज के लोागों से आग्रह किया कि भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर को मॉडल मंदिर बनाकर समाज की एकता को मजबूत करें। मंदिर के आसपास स्वच्छता रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में किसी भी मुद्दे पर विवाद होना सही नहीं हो सकता। समाज को हमें एकता के सूत्र में पिरोने का काम करना चाहिए। एकजुट होकर हम समाज के विकास के लिए काम करें। प्रयास करें। नवीन गोयल ने कहा कि वाल्मीकि समाज का हमारे देश में अहम योगदान है। समाज के लोग स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उनका सम्मान किसी भी स्तर पर कम नहीं आंका जा सकता। महर्षि वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चलते हुए वाल्मीकि समाज ने काम किया है। खुद को स्थापित किया है। स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाड़ू उठाई और सडक़ साफ की। उनके इस कदम को देश ही नहीं, पूरी दुनिया में सराहना मिली। भारत देश का हर नागरिक स्वच्छता के लिए स्वच्छ सैनिक बनकर खड़ा हुआ।
बता दें कि गुडग़ांव गांव वाल्मीकि मंदिर व धर्मशाला का विवाद यह था कि उसका उपयोग निजी तौर पर एक ही परिवार द्वारा किया जा रहा था। वाल्मीकि मंदिर व धर्मशाला का उपयोग वाल्मीकि समाज के सभी लोगों द्वारा किया जाना होता है। वाल्मीकि मंदिर व धर्मशाला के सुचारू संचालन, व्यवस्था देखरेख व सभी वाल्मीकि समाज के लोगों के उपयोग के लिए जिला उपायुक्त की ओर से गुडग़ांव गांव के 8 बिस्वा एवं 12 बिस्वा के 5-5 लोगों की एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में नायब तहसीलदार अध्यक्ष, प्रदीप, आजाद सिंह, रणजीत सिंह, पूर्ण चंद, पवन, कैप्टन जगदीश सिंह, ओमबीर सिंह, संजय, बलराम व सीताराम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह कमेटी वाल्मीकि मंदिर व धर्मशाला की संचालन व्यवस्था, देख-रेख व उपयोग सुचारू रूप से कराएंगे।