-जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में दिए निर्देश

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की अनाज मंडी व सब्जी मंडी की बदहाली पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने संज्ञान लेते हुए इसके सौंदर्यकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि इस विषय को लेकर उन्होंने कुछ समय पर कृषि मंत्री से मुलाकात की थी। यहां की स्थिति से उन्हें अवगत कराया था।
नवीन गोयल ने कहा कि उन्होंने व्यापारी भाइयों के आग्रह पर गुरुग्राम की अनाज मंडी व सब्जी मंडी का दौरा किया था। इस दौरान वहां की कमियों का ब्यौरा तैयार किया। वहां अवैध रूप से दीवार तोड़कर रास्ते बनाए हुए हैं। मंडी परिसर में सुविधाओं का अभाव है। ना तो वहां व्यापारियों के लिए खास सुविधाएं नजर आई और ना ही किसानों के लिए। मंडी को एक तरह से अधिकारियों ने वीरान छोड़ा हुआ था। व्यापारियों की तरफ से आग्रह किया गया था कि अनाज मंडी और सब्जी मंडी दोनों के हालत अगर सुधर जाएं तो उनका व्यापार, काम सही हो सकेगा। नवीन गोयल ने बताया कि व्यापारियों, दुकानदारों की आवाज उन्होंने कृषि मंत्री जेपी दलाल तक पहुंचाने का काम किया। अपने विभाग में काम को प्रमुखता से लेने वाले मंत्री जेपी दलाल ने अब उनकी अपील और अनुरोध को सुनते हुए जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में अधिकारियों को दोनों मंडियों के सौंदर्यकरण के निर्देश दिए हैं।
नवीन गोयल ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा अब तक ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। कहीं विदेशी तर्ज पर कोई प्रोजेक्ट शुरू कराया है तो कहीं किसानों को लाभकारी फसलों की बिजाई के लिए जागरुक करते हुए उन्हें लाभ पहुंचाया है। अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ उन्होंने किसानों, मजदूरों को समयसीमा में दिलाया है। उनके इस कदम व कथन का वे स्वागत करते हैं।