-शक्ति कराटे अकादमी की ओर से आयोजित कराटे चैंपियनशिप का किया उद्घाटन

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए खुशी की बात है कि आज हमारी बेटियां आत्मरक्षा के लिए जागरुक और मजबूत हो रही हैं। समाज में यह बदलाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह बात उन्होंने शक्ति कराटे अकादमी की ओर से सेक्टर-4 स्थित वैश्य समाज धर्मशाला में आयोजित दूसरी इनविटेशनल कराटे चैंपियनशिप-2022 का उद्घाटन करते हुए कही।
नवीन गोयल ने आत्मरक्षक फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक पवन दहिया और सेल्फ डिफेंस ट्रेनर एवं संस्था की जिला संयोजक ममता तंवर को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के क्षेत्र में जब बेटियां उतरतीं हैं तो अच्छा लगता है। यह बेटियों की मजबूती ही है कि वे कराटे जैसे खेलों में आगे आकर नाम कमा रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था आत्मरक्षा के क्षेत्र में बेटियों को मजबूत बनाने के लिए अपने कार्य का दायरा बढ़ाए। स्कूलों, कालेजों व अन्य स्थलों पर बेटियों को शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत करें। समाज को अब दबंग बेटियों की जरूरत है। बेटियां खुद अपनी रक्षा करके समाज को नई दिशा में लेकर जाएं। समाज को उनके हर काम पर गर्व हो, ऐसा काम बेटियां करें। श्री गोयल ने कहा कि हमारे देश में भविष्य हर क्षेत्र में हैं। जिस क्षेत्र में भी बेटियों का रुझान हो, उसमें वे पूरी मेहनत करें। खेलों में बेटियों का लोहा पूरी दुनिया ने माना है। हरियाणा की बेटियों ने पहलवानी में जो कारनामा दिखाया गया है, वह हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है। उन्होंने अकादमी और फाउंडेशन के संचालकों को शुभकामनाएं दी कि वे इस क्षेत्र में और अधिक तरक्की करते हुए गुरुग्राम समेत पूरे देश की बेटियों तक आत्मरक्षा के लिए मजबूत करने के कार्यक्रम लेकर जाएं। इस अवसर पर अधीर, ममता तंवर, संदीप, सोनू, विजय वर्मा, विजयपाल यादव, दुर्गानंद झा और डिंपल राठी मौजूद रहे।