-कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल रहे मुख्य अतिथि
गुरुग्राम। गुडग़ांव विकास मंच एवं ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रतिभाशाली छात्रों व समाजसेवियों के अलावा कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यहां ओल्ड ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स स्थित होटल गे्रसियस इन में यह समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ललित कटारिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजकुमार त्यागी, सोनू तायल, ब्राह्मण सभा झाड़सा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक, बनवारी लाल शर्मा, एडवोकेट महेश शर्मा, शिक्षाविद् डा. सोना यादव, नर्सिंग ऑफिसर पूनम सहराय, शिक्षिका संगीता दास, संस्था के उपाध्यक्ष अनिल वशिष्ठ, मनीष कौशिक, सोनू कौशिक, कृष्ण भारद्वाज, दीपक कटारिया, सोनाली बत्रा, भारती जैन, अंतरराष्ट्रीय चित्रकार कमल शर्मा, जितेंद्र वशिष्ठ, संदीप गौड़, दयाकिशन भारद्वाज, विकास शर्मा, सोमबीर कादयान, अभिषेक ठाकुर, आशा गगन गोयल, अजय जैन ने शिरकत की।
ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन व गुडग़ांव विकास मंच के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से अतिथियों द्वारा एमबीबीएस करने उपरांत डा. प्रिया वशिष्ठ व चार्टर्ड अकांउंटेंट सौहार्द अत्री को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनके अलावा 12वीं कक्षा के टॉपर वेदांत शर्मा, इशिता, मयंक यादव, अनु यादव, प्रिया शुक्ला, शैना शर्मा और 10वीं कक्षा के टॉपर श्रेष्ठ गौड़, रिया कादियान, गर्व बत्रा, काशवी रावत आदि को भी यहां सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई।
अपने संबोधन में डा. डीपी गोयल ने कहा कि ये दोनों संस्थाएं गुरुग्राम में समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं। हम सबका लक्ष्य समाजसेवा ही होना चाहिए। जीवन हमें मिला है तो मानवता के काम भी आना चाहिए। सभी को अपने भीतर ऐसी सोच पैदा करनी होगी। हम समाज को कुछ देने की सोच रखें। नवीन गोयल ने कहा कि समाजसेवी के रूप में अजय शर्मा लगातार सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवा का कोई दायरा नहीं होता। वह किसी भी रूप में कहीं पर भी की जा सकती है। हम सड़क पर चलते हुए एक कागज का टुकड़ा भी डस्टबिन में डालते हैं तो वह भी समाजसेवा है। इसलिए किसी काम में हमें संकोच भी नहीं होना चाहिए। अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बैनर तले समाज को कुछ देने का प्रयास किया जाता है। कम संसाधनों में समाज के उन लोगों को सम्मान देने का काम करते हैं, जिनका देश, समाज में कुछ ना कुछ योगदान होता है।