कूड़ा निस्तारण व सीएंडडी वेस्ट के लिए एक ही एजेंसी को किया जाए अधिकृत: नवीन गोयल
-नवनियुक्त निगमायुक्त का स्वागत करते पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने दिया सुझाव    
गुरुग्राम। शहर में कूड़ा निस्तारण आज एक बड़ी समस्या है। कूड़ा निस्तारण, सीएंडडी वेस्ट और हार्टिकल्चर वेस्ट इन तीनों मामलों को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल भी गंभीर हैं। इसके लिए उन्होंने बुधवार को नगर निगम के नवनियुक्त निगमायुक्त पीसी मीणा से स्वागत भेंट करते हुए इस विषय पर सुझाव दिए। साथ ही उपहार स्वरूप उन्हें पौधा भेंट किया।
नवीन गोयल ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 को मद्देनजर रखते हुए निगमायुक्त के समक्ष तीनों विषयों पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने निगमायुक्त पीसी मीणा को सुझाव दिया कि गुरुग्राम में गार्बेज, सीएंडडी वेस्ट और हॉर्टिकल्चर वेस्ट को उठाने के लिए व्यवस्था के तहत इस कार्य के लिए एक ही एजेंसी को नियुक्त किया जाए। अक्सर क्षेत्र और कार्य विवाद को लेकर सफाई सही तरीके से नहीं हो पाती है। गुरुग्राम में डे्रनेज की समस्या से भी नवीन गोयल ने निगमायुक्त को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में कुछ समय पूर्व हमने गुरुग्राम में जगह-जगह पर जलभराव देखा। विशेषकर सेक्टर की सड़कें पानी से लबालब रहीं। घंटों बाद वहां से निकासी हो पाई। इसके समाधान के लिए सेक्टर्स के सभी खाली प्लॉटों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाएं, ताकि बरसात का पानी उनमें जाए और जमीन रिचार्ज हो सके। घाटा, बंधवाड़ी और गवाल पहाड़ी गांव के पास झील विकसित की जाए, ताकि अरावली से आने वाली पानी वहां संरक्षित किया जा सके। पुराने गुरुग्राम का पानी बादशाहपुर ड्रेन में डालकर उसे नजफगढ़ ड्रेन में डालने की व्यवस्था करने का भी नवीन गोयल ने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सफाई, पर्यावरण और जलभराव की समस्या से छुटकारा आमजन को दिलाया जाना चाहिए। हर बार की बरसात में गुरुग्राम में जलभराव होता है। बड़े-छोटे नाले मिट्टी से अटे पड़े रहते हैं। ऐसे में नोडल अधिकारी की नियुक्ति बहुत जरूरी है, ताकि सभी कार्यों को समय से पूरा किया जा सके। नवीन गोयल ने यह भी कहा कि गार्बेज, सीएंडडी वेस्ट और हॉर्टिकल्चर वेस्ट पर्यावरण से भी जुड़े विषय हैं। ऐसे में इनका प्रबंधन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय से संबंधित एजेंसी ये काम पूरे करें तो शहर को बेहतरीन तरीके से स्वच्छ बनाया जा सकता है।
निगमायुक्त पीसी मीणा ने नवीन गोयल को आश्वस्त किया कि इन सभी विषयों पर वे संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं को समाधान कराएंगे। हमें हर काम को बेहतरी से करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करना है।