मील का पत्थर साबित होंगी कैनविन की नई सेवाएं: स्वामी धर्मदेव महाराज
-बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए थैंक यू कैनविन: डा. विरेंद्र यादव
-गुरुग्राम में कैनविन ने शुरू की आईसीयू एम्बुलेंस व ब्लड ऐप
-गीता भवन मंदिर प्रांगण से शुरू की गई कैनविन फाउंडेशन की यह नई सेवाएं
गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल की माता स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी जी की चौथी पुण्यतिथि पर जनहित में दो नई सेवाएं आईसीयू एम्बुलेंस और ब्लड ऐप की विधिवत शुरुआत की गई। कैनविन की चिकित्सा क्षेत्र में सेवाओं को कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने सराहा। विशेषकर सिविल सर्जन ने कैनविन से स्वास्थ्य विभाग के लिए सहयोग भी मांगा गया, जिसे गोयल बंधुओं से सहर्ष स्वीकार करके जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। स्वामी जी ने अपने मोबाइल पर ब्लड ऐप डाउनलोड करके शुरुआत की।
समारोह में माता अंगूरी देवी जी को नमन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, पारिवारिक विषयों पर बेबाक अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षी होना बुरी बात नहीं है। अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। भले ही कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल सेवा कर रहे हों, लेकिन वे चाहते हैं कि राजनीति में आगे बढ़कर वे सेवा का दायरा और बड़ा करें। गुरुग्राम, हरियाणा नहीं बल्कि पूरे देश में दोनों भाइयों का यश फैले, यही आशीर्वाद है। उन्होंने अपने मोबाइल में ब्लड ऐप डाउनलोड करते हुए कहा कि यह नई सेवाएं गुरुग्राम के लोगों की सेहत सुधारने में मील का पत्थर साबित होंगी।
सीएमओ बोले, बेहतर सेवाओं के लिए थैंक यू कैनविन
न्यू कालोनी स्थित गीता भवन मंदिर प्रांगण में आईसीयू एम्बुलेंस और ब्लड ऐप की शुरुआत के लिए समारोह का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों ने माता स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करके नमन किया। समारोह में कैनविन डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल के सम्मान में बोलते हुए सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि थैंक यू कैनविन। जो आप काम कर रहे हैं, इसके लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। दिल से धन्यवाद। तीन साल से स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए। आगे भी आप स्वास्थ्य के लिए काम शुरू करो, हम आपके साथ हैं। सिविल सर्जन द्वारा इस तरह से हौंसला बढ़ाने पर खूब तालियां बजी। उन्होंने कहा कि हम कुछ सेवाएं और चाहते हैं। हम इनोवेशन में भरोसा रखते हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के नाते उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में एम्बुलेंस तो बहुत हैं, लेकिन शव वाहन नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि गरीब, जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं हो पाती। उनके शव उनके स्थान पर पहुंचाने में दिक्कत आती है। इसलिए एक शव वाहन भी विभाग को ड्राइवर के साथ उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों की मदद हो सके। सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत को वॉलंट्री तौर पर कैनविन अपने कार्य में शामिल करे। अपने अस्पताल को भविष्य में इस योजना से जोड़ें। जिन अस्पतालों से कैनविन जुड़ा है, उन्हें भी इस योजना में जोड़ें, ताकि जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना की शुरुआत कुरुक्षेत्र गीता जयंती में हो चुकी है। गुरुग्राम में हेल्थ कार्ड बनाने में भी मदद करें। अभी तक किसी भी संस्था ने इस पर पहल नहीं की है। वे चाहते हैं कि कैनविन फाउंडेशन पहली ऐसी संस्था बने जो हेल्थ कार्ड बनाने की पहल करे। गोयल बंधुओं ने सीएमओ डा. विरेंद्र यादव की लोगों के हित के लिए शव वाहन और हेल्थ कार्ड बनाने के लिए तुरंत हामी भरी। हेल्थ कार्ड तो कल से ही बनाने शुरू हो जाएंगे और शव वाहन आगामी फरवरी माह में देने की बात कही। डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल ने जानाकरी दी कि गुरुग्राम में नाम मात्र खर्च में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अगले तीन महीने में एक अस्पताल की भी शुरुआत की जाएगी। माता-पिता की प्रेरणा से वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते हुए गुरुग्रामवासियों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं देने के लिए प्रयासरत हैं।
समाज को जोडऩे का काम कर रहे डीपी, नवीन गोयल: जगदीश ग्रोवर
आरएसएस महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर ने कैनविन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को जोडऩे का काम डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में कई समस्याएं हैं, उनके निराकरण के लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिए। पर्यावरण, स्वच्छता, परिवारों की मजबूती जरूरी है। गीता भवन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र खुुल्लर ने भी कैनविन के कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि गीता भवन में भी कैनविन का पॉलिक्लीनिक संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर गुरुग्राम की सेहत सुधारने को जो कार्य कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है, उसमें हम सबका भी योगदान होना चाहिए। हर जरूरतमंद हो सकता है कैनविन तक ना पहुंच पाएं, इसलिए हम जरूरतमंद लोगों को कैनविन के दरवाजे तक लाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाएं। सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन ने पहले स्वच्छता का अभियान शुरू किया तो पार्टी ने नवीन गोयल को स्वच्छता, पर्यावरण से संबंधित विभाग प्रमुख का दायित्व दिया। अपनी इस जिम्मेदारी को वे बेहतरी से निभा रहे हैं। उनके द्वारा कैनविन के माध्यम से जो सेहत सुधार की मुहिम चलाई हुई है, उसके पीछे उनके परिवार द्वारा दिए गए संस्कार हैं।
इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक स्वाति यादव, प्रदेश सह-प्रवक्ता रामजी शर्मा, जिला सचिव दिनेश राघव, पार्षद कपिल दुआ, उद्योगपति जेएन मंगला, समाजसेवी शिवचंद गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजेश गुलिया, सतीश तायल, इस्कॉन से आनंद शर्मा, भूषण अग्रवाल, धर्मेंद्र बजाज, अशोक आर्य, उदयवीर यादव, प्रवीण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, एडवोकेट नवीन गुप्ता, एडवोकेट रविंद्र जैन, एलएन छाबड़ा, डा. हरीश बजाज, लखपत कटारिया, लक्ष्मण पाहुजा, जगदीश सिक्का, धनराज केडिया, राजकुमार, संदीप शर्मा, डा. शरद, बाली पंडित, ललित क्रांतिकारी, ईशु वाल्मीकि, सुधीर कलसन, बनवारी लाल सैनी, जगभूषण मित्तल, गगन गोयल, आशा गोयल, कमल पहलवान, नरेश अग्रवाल, नरेश गुप्ता, नरेश सहरावत, अंबिका प्रसाद, विनोद अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, महावीर भारद्वाज, श्रुति मित्तल, नरेश, धीरज कुमार, नमन अग्रवाल, डा. मनीष राठी, डा. अश्विनी बंसल, डा. हरीश बजाज, डा. नरेश चुघ, स्पर्श यादव, उद्योगपति दीपक मैनी, अत्तर सिंह संधू, नवीन गुप्ता एडवोकेट, सुरेश यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।