-द्रोणाचार्य कालेज की 71वीं एथलीट मीट का नवीन गोयल ने किया शुभारंभ

गुरुग्राम। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की 71वीं वार्षिक एथलीट मीट का मंगलवार को व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाडिय़ों द्वारा की गई मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने इस आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। नवीन गोयल ने ध्वजारोहण व 100 मीटर दौड़ के विजेताओं को सम्मानित भी किया।

 DRONACHARYA COLLEGE
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक एथलीट मीट में मुख्य अतिथि नवीन गोयल को स्मृति चिन्ह देते कालेज प्रशासन के सदस्य।

कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर और खिलाडिय़ों की शपथ के साथ हुई। विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से तंदुरुस्त, फिट रहने के लिए नवीन गोयल ने खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति फिट रहता है। हमें अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि छात्रों का खेलों के प्रति एथलीट मीट रुझान बढ़ाती है। कोई भी छात्र खिलाड़ी सिर्फ सालाना एथलीट में ही भाग लेकर खेलों में आगे नहीं बढ़ सकता। खेलों में आगे बढऩे के लिए हमें नियमित रूप से खेलों को अपनाना होगा। कठिन अभ्यास करना होगा। खेलों में भी हम भविष्य बना सकते हैं। एथलीट के माध्यम से खेलों को संस्थान बढ़ावा दे सकते हैं। इसका रूटीन खिलाड़ी को बनाना चाहिए। शिक्षण संस्थान इसमें पूरा सहयोग करते हैं। देश-प्रदेश की सरकार ने खेलों में खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी योजनाएं चलाई हैं।

 DRONACHARYA COLLEGE
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक एथलीट मीट में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि नवीन गोयल।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य घनश्याम दास ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लगातार खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। कार्यवाहक प्राचार्य भूप सिंह ने बताया कि खिलाड़ी हमारे देश की रीढ़ हैं। हम एक दिन इन बच्चों में से ही किसी को देश का प्रतिनिधित्व करते देखेंगे। मंच संचालन करते हुए प्रो. राजकुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को युवाओं के दिलों की धडक़न शब्द से संबोधित किया। नवीन गोयल ने महाविद्यालय के उप-प्रधानाचार्य भूप सिंह, एलएम गौड़, नीलमणि गौड़, राजकुमार शर्मा, शिवालिक, मनीषा राणा, एनसीसी के प्रमुख सैनी, फोगाट, पद्मश्री अवार्डी सुनील डबास, राकेश को एथलीट मीट के बेहतर आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कॉलेज की छात्रा मुस्कान ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ में सबको पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। काजल और पारुल को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मुस्कान ने 200 मीटर और 400 मीटर महिला रेस, शॉट पुट और लॉन्ग जंप में भी प्रथम स्थान हासिल किया। जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो में काजल प्रथम रही। पुरुष वर्ग में आर्यन कटारिया ने जैवलिन थ्रो हैमर थ्रो और शॉट पुट में प्रथम स्थान हांसिल किया। 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप में बिरेंद्र बीए प्रथम वर्ष का छात्र प्रथम रहा। वहीं 200 और 400 मीटर दौड़ में नवीन तिवारी बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र प्रथम रहा।