-गुरुग्राम में जनसंवाद बैठक शुरु  

गुरुग्राम। व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच गुरुग्राम विधानसभा में जनसंवाद बैठक की शुरुआत की। शारदा इंटरनेशनल स्कूल पटौदी रोड में अमर कॉलोनी, शिवनगर व गांधीनगर के निवासियों के साथ चर्चा की। उनकी समस्याएं सुनकर समाधान के प्रति आश्वस्त किया। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी से सहयोग मांगा। इसी कार्यक्रम से उन्होंने प्रचार रथ को भी रवाना किया।


जनता का आशीर्वाद और समर्थन ही अपनी ताकत बताते हुए उन्होंने तीनों कालोनियों से कार्यक्रम में पहुंची मातृ शक्ति, युवाओं, बुजुर्गों का डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल ने आभार जाताया। डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही उनकी ताकत है। जनसेवा के लिए राजनीति में नवीन गोयल ने कदम रखा है। वे बड़ा भाई होने के नाते उन्हें यही शिक्षा देते हैं कि किसी भी चुनाव में पहली बार जनता विश्वास करके विजयी बनाती है। दूसरी बार उनके काम के आधार पर जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है। इसलिए जनता को मूलभूत सुविधाओं में कभी कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से जन सेवा का बीड़ा उठाया है।
नवीन गोयल ने कहा कि लोकसभा के बाद अब विधानसभा चुनाव की हम तैयारियों में लग गए हैं। अगले 100 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन दिनों में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। माता-पिता से मिले संस्कारों पर चलते हुए बड़े भाई डा. डी.पी. गोयल और वे स्वयं हर किसी का मान-सम्मान करते हैं। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम किया है। पिछले 5 साल में वे मेहनत कर रहे हैं। इन वर्षों में बहुत से अनुभव मिले हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उन्हें पांच साल का मौका देकर देखें। जिस सोच के साथ वे राजनीति में आए हैं, उस सोच से अधिक काम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 साल में सरकार ने गुरुग्राम को बहुत आगे बढ़ाया है। हम सिर्फ काम नहीं स्मार्ट वर्क करने में विश्वास रखते हैं। गुरुग्राम में विकास और बहुत आगे तक किया जाना है। यहां चिडिय़ाघर, म्यूजियम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री, ऑटो पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर, झीलें, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने के लिए उन्होंने पूरा एजेंडा तैयार कर रखा है।
उन्होंने जनसंवाद बैठक में पहुंचे सभी लोगों से आग्रह किया कि रोज दो-दो आदमी जोड़ें। लोगों के बीच चर्चा करें। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 1 जुलाई को बड़े भाई डा. डी.पी. गोयल का जन्मदिन है। उसी दिन शीतला कालोनी में कौशल रोजगार केंद्र की शुरुआत करने जा रहे हें। इसी दिन गऊओं की सेवा करने के लिए कैनविन फाउंडेशन की ओर से एक एम्बुलेंस गोशाला को दान दी जाएगी। इसके अगले ही दिन दो जुलाई से डोर-टू-डोर अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि 75 दिन का इंस्टाग्राम पर सेवा संकल्प भी करने की योजना है। उन्होंने पर्यावरण में शुद्धता के लिए पेड़ लगाने के लिए सभी को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में भूजल स्तर काफी गहराई में चला गया है। हम रेड जोन में हैं। इस स्थिति से बाहर निकलने को हमें पानी की भी बचत करनी चाहिए और पेड़ भी लगाने चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि 1 जुलाई से स्कूल खुलने के साथ हम सब प्रार्थना सभाओं में पर्यावरण पर 15 मिनट तक चर्चा करेंगे। ग्रीन, क्लीन और फिट गुरुग्राम बनाने की बात हम करेंगे। इस अवसर पर जे.पी. गुलिया, नरेश सैनी, दिनेश यादव पचगांव, दिनेश शिवजी पार्क, आजाद गुलिया, प्रकाश, सुरेंद्र कुंडू, जयपाल, संदीप यादव, बिजेंद्र गंगवार, अवधेश, तिलकराज, केशव दत्त, पूर्व पार्षद हरमीत मित्ते, यादराम यादव, प्रदीप महलावत, जयभगवान, कर्मवीर कटारिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।