-युवा सशक्तिकरण के लिए मेरा व कैनविन फाउंडेशन का फोकस

गुरुग्राम। व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने राजेंद्र पार्क में मनीष कटारिया के कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्हें कार्यालय के शुभारंभ की शुभकामनाएं देते हुए नवीन गोयल ने जनहित, समाजहित में अधिक से अधिक काम करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या राजनीतिक क्षेत्र, व्यक्ति को अपनी पूरी क्षमता से काम करना चाहिए। ईमानदारी सबसे जरूरी है। हम जिस भी काम की शुरुआत करें, उसे अंजाम तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी साथियों का आभार जताया, जो उनकी ओर से शुरू की जाने वाली हर मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने में कदम के साथ कदम मिलाकर काम करते हैं। नवीन गोयल ने युवाओं को देश का कर्णधार बताते हुए कहा कि दुनियाभर में फैले हमारे युवा वहां की खुशहाली में भागीदार है। भारतीय युवाओं के माध्यम से मेनपावर पर दुनिया इतरा रही है। हर मंच पर हमारे युवाओं ने खुद को साबित करके दिखाया है। तकनीक में तो हमारे युवाओं का कोई मुकाबला नहीं है।

 

 

उन्होंने कहा कि युवा सशक्तिकरण को लेकर मेरा और कैनविन फाउंडेशन का पूरा फोकस रहा है। आने वाले समय में हम कैनविन रोजगार सेवा केंद्र की भी शुरुआत करेंगे। जिसके तहत छह महीनों में 2000 युवाओं को नौकरी दिलवाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कैनविन फाउंडेशन ने गुरुग्राम के लोगों की सेहत ठीक करने के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास केंद्र की शुरुआत कर रखी है। अब युवाओं को लेकर भी कैनविन फाउंडेशन काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा शक्ति का हमारे देश में अधिक से अधिक उपयोग हो, यह भी जरूरी है। हमारे देश युवाओं का देश है। देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है। हमारा युवा तकनीकी रूप से पूरी तरह से सक्षम हो, यह भी जरूरी है। इसलिए कैनविन फाउंडेशन की ओर से स्किल सेंटर शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेंद्र पार्क के सम्मानित उमाकांत शर्मा, कैप्टन धीर सिंह, अमन हुड्डा, यज्ञवत शर्मा, प्रदीप दहिया, उमराव ठेकेदार, हंसराज तंवर, राकेश तंवर, पद्मिनी, पुष्पा, सुषमा, सोनिया, मीरा, रजनीश राठी, हर्ष कटारिया, अमित शर्मा, शौर्य कटारिया, पंकज, सचिन शर्मा, कमलदीप भारद्वाज, दीपू जांघू, मुकुल हुड्डा, विजय गिल व अन्य युवा साथी मौजूद रहे।