ध्यान रहे जब हम स्वच्छ होंगे तभी हम स्वस्थ होंगे: नवीन गोयल
-वार्ड-9 में सफाई अभियान में किया शुभारंभ
गुरुग्राम। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा के उपाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता (बॉबी) की ओर से रविवार को वार्ड-9 में चलाए गए सफाई अभियान का पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने श्रीगणेश किया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर क्षेत्र में लोगों को सफाई के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि जब से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जी ने पर्यावरण संरक्षण के विभाग की जिम्मेदारी दी है, तब से हम गुरुग्राम को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण रहित बनाने के साथ स्वच्छता में भी अव्वल लाने को प्रयासरत हैं। उन्होंने आमजन को स्वच्छता के काम को गंभीरता से लेने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए। जब हम स्वच्छ होंगे, तभी हम स्वस्थ होंगे। हमें अपने आसपास पड़ी गंदगी को बिना किसी शर्म-झिझक के उठा देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाड़ू लगाकर इस बात का संदेश दिया था कि किसी काम में हमें शर्म नहीं होनी चाहिए। किसी भी विकसित देश में स्वच्छता भी बहुत महत्वपूर्ण है। गंदगी से हमारे देश की साख खराब होती है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता को लेकर जागरुकता के साथ पुरस्कार भी दिया जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने गुरुग्राम शहर को स्वच्छता के टॉप10 में तो जरूर लेकर आएं। हम दूसरे शहरों की तारीफ तो करते हैं, लेकिन अपने शहर को उनके जैसा बनाने में उतना सहयोग नहीं करते। गुरुग्राम के हर नागरिक की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे गुरुग्राम को मध्यप्रदेश के इंदौर जैसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल करवाए। इसके लिए हर किसी को सफाई के प्रति गंभीरता दिखानी होगी। नवीन गोयल ने कहा कि हमने पहले पर्यावरण को साफ करने में अपनी भूमिका निभाई। अब हमें गंदगी को भी साफ करके गुरुग्राम से गंदगी दूर करनी होगी। यह सब काम हमारी एकता से होंगे। हर व्यक्ति खुद को एक रोल मॉडल बनाए और सफाई के कार्य को पूरा करे।
गजेंद्र गुप्ता ने बताया इस सफाई अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया। नवीन गोयल ने पहुंचकर सभी लोगों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंनें कहा कि वार्डवासियों का सहयोग और आशीर्वाद मिला तो वे इस वार्ड को मॉडल वार्ड बनाएंगे। यहां की कार्यप्रणाली से दूसरे क्षेत्रों के लोग भी प्रेरणा लेंगे। इस अवसर पर गगन गोयल, बाली पंडित, कर्म सिंह गिल, धर्मेंद्र शर्मा, रवि शर्मा, विनीत गर्ग, सुधीर कलसन, संदीप शर्मा, सतीश ग्रोवर, पवन सपड़ा, पुष्कर राज शर्मा, चंद्र तलूजा, किसान मोर्चा प्रमुख अत्तर ङ्क्षसह संधू, सेक्टर-5 पंजाबी बिरादरी के अध्यक्ष इंद्र मेहता, रितु चौधरी ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया।