-स्कूल के अध्यक्ष डॉ. पोंगुरु नारायणा व प्रधानाचार्या अपूर्वा खरबंदा ने दी बच्चों को बधाई
गुरुग्राम। सेक्टर-77 मानेसर स्थित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम बेहरीन रहा है। इस परिणाम पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ. पोंगुरु नारायणा, प्रधानाचार्या अपूर्वा खरबंदा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रधानाचार्या अपूर्वा खरबंदा ने बताया कि हमारे स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान, आईटी और अंग्रेजी में 100/100 अंक प्राप्त किए हैं। छात्र आदित्य सारस्वत ने विज्ञान में 100 में से 100 अंक, आईटी में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। आदित्य के ऑलओवर 98 प्रतिशत अंक आए हैं। छात्रा यज्या द्विवेदी ने 97.8 प्रतिशत (अंग्रेजी में 100/100), श्रेया ने 95.8 प्रतिशत, अदिति ने 95.6 प्रतिशत, यजिका ने 94.6 प्रतिशत, शुभम ने 94.2 प्रतिशत, संस्कृति ने 93.6 प्रतिशत, नक्षत्र ने 93 प्रतिशत, ज्योति ने 92.4 प्रतिशत, तुषार ने 91.8 प्रतिशत अंशिका ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यह न केवल स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों का भी सम्मान बढ़ता है। अध्यक्ष डॉ. पोंगुरु नारायणा ने कहा कि इस परीक्षा परिणाम ने स्कूल के अनुभवी, परिश्रमी स्टाफ सदस्यों का भी मस्तक ऊंचा किया है। उनके द्वारा कराई गई पढ़ाई से बच्चों ने जो सीखा, उसका प्रतिफल यह परिणाम है।
प्रधानाचार्या अपूर्वा खरबंदा ने कहा कि हम स्कूल में पढ़ाई के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करते। बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भी स्कूल की प्राथमिकताओं में शामिल है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए खेल आदि का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष डा. पोंगुरु नारायणा की शिक्षाओं को दृढ़ता से लिया जाता है। उनका मार्गदर्शन सभी में सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है।