–पिछले साल की तरह इस बार भी शुरू किया सड़कों, पेड़ों पर छिड़काव
-कई टैंकरों से छिड़काव कराकर शहरवासियों को दे रहे राहत
गुरुग्राम। पर्यावरण के प्रति जमीन से जुड़कर काम करने वाले पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने पिछले साल की तरह इस बार भी पर्यावरण प्रदूषण को खत्म करने के उद्देश्य से शहर की सड़कों, पेड़ों पर छिड़काव कार्य शुरू किया। यहां कंपनी बाग से उन्होंने टैंकर्स को छिड़काव के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व कंपनी बाग परिसर में पत्रकार वार्ता में नवीन गोयल ने कहा कि पर्यावरण में प्रदूषण किस तरह से छाया है, यह हम सब देख रहे हैं। यह प्रदूषण हमारी सेहत के लिए हानिकारक है। विशेषकर उनके लिए जो बीमार हैं। सांस के रोगी हैं। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। प्रदूषण के कारण अस्पतालों में बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने सलाह दी है कि ऐसे मौसम में बीमार लोग घर से बाहर निकलने से परहेज रखें। पर्यावरण में सुधार करके हम सब अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ करें। उन्होंने टैंकरों से छिड़काव कार्य को पिछले साल की तरह इस साल भी गति दी। नवीन गोयल ने कहा कि हवा में खतरनाक कण होते हैं, जिन्हें पीएम 2.5 कहते हैं। ये कण बहुत ही छोटे होते हैं। ये कण हवा के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। इसके बाद हमारे खून में घुल जाते हैं।
श्री गोयल ने कहा कि दीवाली के बाद हर साल वातावरण में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है। ऐसे में बीमार लोगों को काफी समस्या हो जाती है। तकलीफ बढ़ जाती है। हमारे स्वास्थ्य, शहर के सौंदर्यकरण, जानवरों के लिए खतरनाक है।चाहे पराली जलाने, पटाखे जलाने, दीवाली पर गाडिय़ों का इस्तेमाल बढऩे समेत अनेक कारणों से प्रदूषण बढ़ जाता है। तीन टैंकर, तीन ट्रेक्टर के माध्यम से छिड़काव का काम शुरू किया जा रहा है। गुरुग्राम में मुख्य 11 रोड पर पहले चरण में छिड़काव होगा, इसमें ओल्ड व न्यू रेलवे रोड, माता रोड, पटौदी रोड, खांडसा रोड, महरौली रोड, सीआरपीएफ रोड, बादशाहपुर, गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ एक्सटेंशन रोड समेत अन्य कई रोड शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि अपने इस शहर को बेहतर बनाने की हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपने घर, गली, कालोनी से सफाई, पानी की छिड़काव करना है, ताकि प्रदूषण का स्तर घटे। छिड़काव से मिट्टी दब जाएगी और वातावरण स्वच्छ हो जाएगा। नवीन गोयल ने बताया कि जमींदार संदीप ने स्प्रे मशीन इजाद की है, जो 30 फुट ऊपर तक पानी फेंकेगी। पेड़-पौधों को इस मशीन से धूल हटाकर साफ किया जाएगा। हमें पूरा गुरुग्राम कवर करना है। उन्होंने कबाडिय़ों से कहा कि वे रात के समय टायर, कबाड़, प्लास्टिक जलाते हैं, ऐसा ना करें। ऐसे लोगों के खिलाफ वे निगम आयुक्त से कार्रवाई की सिफारिश करेंगे। ये लोग इंसानों, जीव-जंतुओं के दुश्मन हैं। हम ऐसे लोगों को चिन्हित करके जागरुक भी करेंगे। हम विकसित देशों की बात करें तो वहां पर गार्बेज की प्लानिंग अच्छी है। गुरुग्राम का दुर्भागय है कि इको ग्रीन भी संतुष्टिजनक काम नहीं कर रही। उन्होंने किसी भी कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए जनजागरुकता और जनभागीदारी को जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की बात की। धीरे-धीरे लोगों में जागरुकता आई और बदलाव हुआ। हम छोटे-छोटे सहयोग करके अपने शहर को समस्याओं से मुक्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छता के मामले में टॉप-10 में लाने के लिए भी हमें काम करना है। जब तक गुरुग्राम का एयर क्लालिटी इंडेक्स स्तर कम नहीं होता, तब तक छिड़काव किया जाता रहेगा। सरकार की तरह से पर्यावरण संरक्षण विभाग काम कर रहा है।
इस अवसर पर लांबा प्रदेश संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ हरियाणा, सुनील कोहली गुरुकमल कार्यालय सचिव, सुनील राव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक, अरुण यादव पूर्व आईटी संयोजक भाजपा हरियाणा, कन्हैया लाल आर्य, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता, प्रशांत भारद्वाज, बंटी पाहुजा पूर्व पार्षद, कृष्ण यादव, विरेंद्र यादव, सेक्टर-10 आरडब्ल्यूए प्रधान सतीश गुप्ता, देवेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, सुरेश काला कुमाऊं भ्रांत मंडल के प्रधान, सुधीर कलसन, संतोष ठाकुर, बलजीत सिंह, ललित क्रांतिकारी, डा. डीपी गोयल संस्थापक कैनविन फाउंडेशन, बाली पंडित, गगन गोयल, आशा गगन गोयल, महेंद्र, प्रशांत भारद्वाज, पर्यावरण संरक्षण विभाग जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम सिंह, सुशील राणा, ओमप्रकाश लखेरा प्रधान, राज वर्मा, सतीश गुर्जर, योगेश शर्मा, योगेश आचार्यपुरी, जगदीश सिक्का, पुनीत अग्रवाल, रतनलाल गुप्ता, रामकुमार, सतनारायण कादयान, पारस बक्शी, हरीश सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए प्रधान, विजयपाल यादव, ईशू वाल्मीकि जिला सह-संयोजक पर्यावरण विभाग, स्नेहलता, ज्योति आदि मौजूद रहे।