जल्द ही परिवहन के समक्ष उनकी मांगों को रखेंगे
-नो ब्रोकर डॉट कॉम कंपनी से गुरुग्राम के पैकर्स का काम हुआ प्रभावित

गुरुग्राम। पैकर्स एंड मूवर्स के क्षेत्र में उतरी रियल एस्टेट कंपनी नो ब्रोकर डॉट कॉम ने गुरुग्राम के पैकर्स एंड मूवर्स का काम प्रभावित किया है। इसके विरोध में अशोक विहार पैकर्स एंड मूवर्स एसोसिएशन उतरी है। धरनारत एसोसिएशन के अपनी मांगों को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल को आमंत्रित किया।
नवीन गोयल ने उनकी मांग का समर्थन करते हुए इसे जल्द ही परिवहन मंत्री तक पहुंचाने की बात कही। नवीन गोयल के साथ बाली पंडित, गगन गोयल मौजूद रहे। इससे पहले अपनी समस्या में पैकर्स एंड मूवर्स का काम करने वाले धरनारत अनिल दुहन, आनंद सहरावत, सोनू श्योराण, विकास जांगड़ा, शशि शर्मा, विजय शर्मा, सुरेश नलवा, रिसाल सिंह दहिया, कमल वर्मा, आशीष गोयल, सोनू मंडोली, सुनील कुमार, कुलविंद्र, मनजीत सिंह आदि ने नवीन गोयल को बताया कि नो ब्रोकर डॉट कॉम कंपनी पहले रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती थी। अब यह कंपनी पैकर्स एंड मूवर्स के क्षेत्र में भी आ गई है। कंपनी के पास ना तो गाडिय़ां हैं और ना ही मैन पावर है। कंपनी शहरों में काम करने वाले पैकर्स एंड मूवर्स के लोगों के माध्यम से सामान शिफ्ट करने का काम करती है। वह भी सामान्य से आधे रेट गिराकर। इस कारण पैकर्स एंड मूवर्स का काम काफी हद तक प्रभावित हो चुका है। मात्र 10 फीसदी काम रह गया है। औसतन हर पैकर, मूवर के साथ एक गाड़ी पर करीब 10 लोगों को रोजगार मिलता है। पिछले दो महीने में इस कंपनी के काम काफी कम हो गया है। कंपनी ने इससे पहले बंगलोर, पूना और हैदराबाद में भी पैकर, मूवर का काम शुरू किया था, लेकिन वहां की एसोसिशन के विरोध के कारण कंपनी का काम जीरो पर आ गया है। गुरुग्राम में करीब 1000 लोग पैकर्स एंड मूवर्स का काम करते हैं। इनमें से 90 प्रतिशत जीएसडी अप्रूव्ड है। यानी हर तरह से वे लीगल काम करते हैं। फिर भी उनके काम को कंपनी प्रभावित कर रही है। इसलिए वे विरोध में उतरे हैं। सभी पैकर्स एंड मूवर्स ने कहा कि अगर आज इस कंपनी का विरोध नहीं किया तो भूखे मर जाएंगे।