-वरिष्ठ उद्योगपतियोंं से नवीन गोयल ने मार्गदर्शन भी लिया
-गुडग़ांव इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ने माधव भवन में किया नवीन गोयल का स्वागत
-पीएम मोदी की रेवाड़ी रैली में पहुंचने का भी नवीन गोयल ने किया आह्वान
-308 गाडिय़ों व 48 बसों काफिले के साथ नवीन गोयल पहुंचेंगे रेवाड़ी
-भाखड़ी-माजरा में एम्स व गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार का पीएम करेंगे शिलान्यास

गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल का स्वागत व सम्मान करने के लिए गुडग़ांव इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान एवं वरिष्ठ उद्योगपति जगन्नाथ मंगला व अन्य उद्योगपति सेक्टर-17 स्थित माधव भवन पहुंचे। नवीन गोयल ने जगन्नाथ मंगला से आशीर्वाद व मार्गदर्शन भी लिया।
इस दौरान बसई औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष एवं स्वर्ण जयंती ब्लॉक सेक्टर-4 के आरडब्ल्यूए संजीव बंसल, सुमित राव, मुुकुल गुप्ता, बीके मेथी के अलावा मनजीत सिंह, कमल वर्मा और गजेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। नवीन गोयल ने कल शुक्रवार 16 फरवरी को रेवाड़ी में पीएम मोदी की रैली के लिए सभी को निमंत्रण दिया। सभी उद्योगपतियों का आभार जताते हुए नवीन गोयल ने कहा कि व्यापारियों के हित में भारतीय जनता पार्टी सदा कार्य करती रहती है। सरकार को व्यापारियों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अवगत कराकर उनका निराकरण कराया जाएगा। हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के हित में अनेक योजनाएं चलाकर व्यापारियों को काफी लाभ पहुंचाया है। व्यापारी कल्याण बोर्ड हरियाणा का गठन 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग के तहत किया गया था। इस बोर्ड को उद्योग और वाणिज्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह एमएसएमई निदेशालय के दायरे में आता है। राज्य सरकार एवं व्यापारियों के बीच संबंधों को मजबूत करने के इरादे से बोर्ड की स्थापना की गई थी। बोर्ड का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं और मुद्दों को संबोधित करना और निवारण उपाय करना है।
नवीन गोयल ने कहा कि बोर्ड व्यापारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा और बीमा योजनाएं शुरू करने, हरियाणा में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने, व्यापारियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप केंद्र बनने की दृष्टि से हरियाणा सरकार राज्य में उद्यमिता माहौल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। सरकार राज्य में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहा है। नवीन गोयल ने रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाखड़ी-माजरा में एम्स और गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार के शिलान्यास समारोह का भी निमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा कि यह दक्षिण हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि इस क्षेत्र में एम्स का निर्माण होने जा रहा है। हालांकि झज्जर जिला में बना एम्स भी हमारे बहुत नजदीक है। अब दूसरे एम्स का निर्माण की नींव रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और तोहफा देने जा रहे हैं। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार पुराने शहर में होना यहां सिर्फ परिवहन सुविधा सुगम नहीं बनाएगा, बल्कि यहां के उद्योगों को भी इसका लाभ होगा। द्वारका एक्सप्रेस-वे से मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी, जो हर तरह से हम सबके लिए लाभकारी होगी। उन्होंने कहा कि 308 गाडिय़ां व 48 बसें लेकर रेवाड़ी रैली में जाएंगे, जो भी चलने के इच्छुक हों, वे सुबह 8 बजे तक राजीव चौक अंडरपास के निकट कोर्ट की पार्किंग में पहुंचें।