-भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल के नेतृत्व में हुआ स्वागत कार्यक्रम
-व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने के प्रति किया आश्वस्त

गुरुग्राम। मंगलवार को गुरुग्राम शहर में भारतीय जनता पार्टी के गुडग़ांव लोकसभा से प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का भव्य रोड शो किया गया। हजारों की संख्या में इस रोड शो में आमजन, कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, दुकानदारों ने भाग लिया। रोड शो के जरिये राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी ताकत दिखाई। इस रोड शो का गुरुग्राम के बाजारों में जगह-जगह पर व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल, गुरुग्राम जिला संयोजक रोशन लाल मंगला के नेतृत्व में स्वागत किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र गुप्ता, युवा नेता गगन गोयल समेत अनेक साथी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
नवीन गोयल ने कहा कि गुडग़ांव लोकसभा की बादशाहत का ताज चौथी बार भी राव इंद्रजीत सिंह के सिर सजने जा रहे है। गुरुग्राम की जनता मन बना चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सरकार और हरियाणा प्रदेश की सरकार की जो जनहितैषी योजनाएं हैं, उनका अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा। यही भारतीय जनता पार्टी की ताकत बना है। लोग भाजपा की फिर से केंद्र में सरकार लाकर नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं।

ड्राईफू्रट किरयाना स्टोर पर खेमचंद राजकुमार महावर ने, नेशनल स्टोरपर सुधीर तनेजा ने, सोहना चौक बालाजी स्टोर पर राजकुमार बजाज ने, कान्हा ज्वैलस्र पर निखिल गर्ग ने, त्रिलोक तंबाकू पर संचित सिंगला ने, लगैज इन स्टाइल पर अशोक गुप्ता ने, जिंदल ज्वैलर्स पर अमित जिंदल ने, रोहित फैशन पर सुमित डावर ने, माहिरा फुटवियर पर इम्तियाज आलम ने, गिरिराज साड़ीज एवं ज्वैलर्स पर अनिल गोयल ने, साड़ी महल पर पंकज जैन ने, अमीचंद माखनलाल पर वेदप्रकाश मंगला ने, मंगला फुटवीयर पर अमित मंगला ने, उत्सव बेकरी पर नरेश मंगला ने, बॉम्बे ज्वैलर्स पर आशीष कुमार वर्मा ने, आभूषण मंदिर पर देवेंद्र जिंदल ने, सिंगला साड़ी पर दिनेश गुप्ता ने, गुलाटी ब्रदर्स पर राहुल गुलाटी ने, अमरनाथ रोशनलाल पर रोशन लाल मंगला ने, अलंकार ज्वैलर्स पर अरुण महेश्वरी ने, राज बूट हाउस पर निखिल गर्ग ने, गुप्ता गारमेंट्स पर भगवान गुप्ता ने, साक्षी गारमेंट्स पर अजय गोयल ने, श्रीराम ज्वैलर्स पर परीक्षित गोयल ने, तरुण स्टोर पर अरुण महेश्वरी ने, राजकुमार अशोक कुमार फुटवेयर पर संजय कुमार ने, सुमन वस्त्रालय पर राजेश सिंगला ने, कलकत्ता एम्पोरियम पर कुलदीप बंसल ने, रंगोली फुटवेयर पर प्रदीप गुप्ता ने, रतनदीप साड़ी पर राजकुमार आहुजा ने, ओम किचन वेयर पर अशोक कुमार ने, गगनदीप वस्त्रालय पर चांद गुप्ता ने, नवकार आयरन स्टोर पर सुनील जैन ने, फैशन प्वायंट पर देवेंद्र गोयल एवं मनजीत सिंह ने, रेवाड़ी स्वीट्स पर सोनू सैनी ने, जींस जींस कॉर्नर से अभिषेक अग्रवाल, सरदार जलेबी वाला से जगमोहन सिंह एवं गुरदीप सिंह, मंगला बुक स्टोर से अनीष मंगला, संजय बूट हाउस से मोनू मंगला, लीला गारमेंट्स से अनिल गोयल, सियालकोटी वैष्णो ढाबा से सुभाष चंद व बाबू जी रेस्टोरेंट से त्रिलोक चंद गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह का भव्य स्वागत करते हुए उनका हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।