-कैनविन फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण को है समर्पित: डॉ.डी.पी गोयल
-द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने के लिए किया प्रेरित
गुरुग्राम। राजेंद्र पार्क में कैनविन फाउंडेशन द्वारा संचालित कैनविन महिला कौशल विकास केंद्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसीपी डा. कविता, मेदांता अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुशीला कटारिया, पीएचसी पलड़ा से मेडिकल अधिकारी डा. नूतन यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग की केंद्र व्यवस्थापक पिंकी मलिक ने शिरकत की। कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने उनका स्वागत व सम्मान किया।
यहां अतिथियों का स्वागत, सम्मान करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन द्वारा शुरू कैनविन महिला कौशल विकास केंद्र मुहिम के तहत लगभग फ्री में ही महिलाओं के कौशल को निखारने की दिशा में एक नई पहल है। यहां पर 300 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आने वाले समय में यह महिलाएं अपने कौशल के बल पर आर्थिक रुप से सक्षम बनेंगी। कैनविन फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। हमारे गुरुग्राम में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और आगे बढ़ें, यही हमारा प्रयास है। उन्होंंने कार्यक्रम के माध्यम से गुरुग्रामवासियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में पहुंचने का आग्रह किया।
डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमारा प्रयास महिला सशक्तिकरण करना भी है। गुरुग्राम के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं देने के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाना भी कैनविन का मकसद है। उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है। डा. डीपी गोयल ने कहा कि महिलाएं समाज की धुरी होती हैं। ऐसी मजबूत धुरी के बिना मजबूत समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। महिलाओं में आत्मविश्वास भरपूर होता है। वह हर काम को पूरी तन्मयता, जिम्मेदारी से पूर्ण करती हैं। उनके नेतृत्व में देश के अनेक क्षेत्रों में आज निजी व सरकारी क्षेत्र में काम हो रहा है। देश की सेनाओं में भी महिलाओं ने अपनी क्षमता का परिचय कराया है। डा. डीपी गोयल ने कहा कि समाज में महिलाओं को उचित सम्मान मिलना ही चाहिए। महिलाओं को आगे बढ़ाना हमारा ध्येय होना चाहिए। इस अवसर पर समता सिंगला, रीना गहलोत, वंदना सिंगला, मंजू गोयल, आशा गगन गोयल, सतीश चोपड़ा, वैशाली तोमर, रीमा चावला, मोनिका गोयल, नीतू मंगल व अन्य जन उपस्थित रहे।