-नवीन गोयल ने राजेंद्रा पार्क के स्कूल अपग्रेड करने, पटेल नगर की तहसील बदलने की उठाई मांग
-क्षेत्र के लोगों के साथ नवीन गोयल ने डीसी से की मुलाकात
-डीसी ने शीघ्र समाधान करने का दिया आश्वासन
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पार कालोनी राजेंद्रा पार्क और शहर के बीच में पटेल नगर कालोनी की महत्वपूर्ण समस्या को लेकर डीसी निशांत कुमार यादव से मुलाकात की।
उन्होंने डीसी निशांत कुमार यादव को पत्र देकर कहा कि राजेंद्रा पार्क क्षेत्र की आबादी 50 हजार से भी अधिक है। वहां 5वीं कक्षा तक के तीन स्कूल हैं। प्राथमिक शिक्षा तो बच्चों को वहां मिल जाती है, लेकिन छठी व इससे ऊपर की कक्षाओं की पढ़ाई करने के लिए बच्चों को दूर-दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ता है। इससे गरीब बच्चों के माता-पिता पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है। क्योंकि सार्वजनिक परिवहन के साधनों में बच्चे स्कूल आते-जाते हैं। इसलिए राजेंद्रा पार्क के तीनों प्राथमिक स्कूलों को अपग्रेड करके 8वीं कक्षा तक किया जाए, ताकि बच्चे वहीं पर अपनी 8वीं तक की पढ़ाई कर सकें। इसी तरह राजेंद्रा पार्क के क्षेत्र के श्मशान घाट की समस्या भी उन्होंने डीसी निशांत कुमार के समक्ष रखी। उन्हें बताया गया कि रेलवे लाइन पार राजेद्रा पार्क कालोनी का श्मशान घाट रेलवे स्टेशन से इस पार पड़ता है। यानी दोनों क्षेत्रों के बीच में रेलवे लाइनें, रेलवे स्टेशन है। ऐसे में राजेंद्रा पार्क में जब किसी व्यक्ति का निधन होता है तो उसके अंतिम संस्कार में काफी दिक्कत आती है। फ्लाईओवर से शव यात्रा लेकर आना काफी परेशानी का काम है। इस समस्या का निदान दोनों क्षेत्रों के बीच आरओबी या आरयूबी बनाकर किया जा सकता है। नवीन गोयल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस विषय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सांसद डा. सुधा यादव से भी मुलाकात की जाएगी। इस अवसर पर गजेंद्र गुप्ता, गगन गोयल, राजेश राठी, अमन हुड्डा, संदीप शर्मा, राजकुमार तोमर, रमेश जैन, बबला स्वामी, दयानंद, कपिल आदि मौजूद रहे।
पटेल नगर की बदली जाए तहसील
नवीन गोयल ने पटेल नगर के लोगों की तरफ से डीसी को बताया कि पटेल नगर इलाके को वजीराबाद तहसील में शामिल कर दिया गया है। जिसके कारण लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए वजीराबाद जाने में परेशानी होती है। इसलिए पटेल नगर इलाके को गुरुग्राम तहसील में करवाने तथा वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर को भी एचआर-98 की बजाय एचआर-26 ही किया जाए। क्योंकि यह इलाका पुराने गुरुग्राम शहर के बीच में है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।
 naveen goyal meet wid dc