-इस 14वें शिविर का काफी लोगों ने उठाया लाभ
गुरुग्राम। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एससी मोर्चा के मीडिया प्रभारी सुधीर कलसन के राजीव नगर स्थित कार्यालय में वोटर आईडी कैंप लगाया गया। यह 14वां कैंप था, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने अपनी वोटर आईडी में त्रुटियां ठीक कराई और नए वोट बनवाए।
अपने वार्ड में काफी समय से समाजसेवा में जुटे सुधीर कलसन पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल के मार्गदर्शन में समाजसेवा के कार्य कर रहे हैं। वार्ड-18 से पार्षद की उम्मीदवार का दावा वे कर रहे हैं। पिछली बार भी सुधीर कलसन ने पार्षद की टिकट मांगी थी। इस बार फिर से वे पार्षद के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी के चलते वे लगातार चिकित्सा व अन्य शिविरों का आयोजन कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से अपने वार्ड में करा रहे हैं। सुधीर कलसन ने कहा कि समाज को एक सूत्र में पिरोकर चलना उनका उद्देश्य है। समाज की सेवा करना भी अपने आप में एक धर्म है। उनका प्रयास रहता है कि जो व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनके पास आता है, उसका समाधान जरूर होना चाहिए। वरिष्ठ नेता नवीन गोयल भी कहते हैं कि हम समस्या के साथ समाधान भी बताते हैं, ताकि आमजन को लाभ हो। सुधीर कलसन ने कहा कि पार्षद बनकर वे क्षेत्र के विकास और यहां की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं। शिविर में कपिल रस्तोगी, विकास शर्मा, निखिल रस्तोगी, आदि रॉय, आदित्य, चेतन वर्मा, सोनू शेरी, सचिन ठाकुर, महिपाल सहारण, संदीप शर्मा, नरेश, मयंक शर्मा आदि ने अहम भूमिका निभाई।