-जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

गुरुग्राम। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए बहुत कुछ किया है। करोड़ों रुपये के पुरस्कार खिलाडिय़ों को देकर मान और सम्मान बढ़ाया है। खेलों में पिछले 8 साल में बारीकी से ध्यान देकर प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारा गया है। यह बात उन्होंने शनिवार को राइजिंग स्टार बॉक्सिंग एकेडमी की ओर से आयोजित जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही।
डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमारे हरियाणा की मिट्टी में कुश्ती के पहलवान और बॉक्सिंग के उम्दा खिलाड़ी तैयार होते हैं। जो अपने अभिभावकों, क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से हमारे युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं। खेल कोई भी चुनें, उसमें अपना भरपूर योगदान दें। खेल के प्रति दीवानगी हो।  उन्होंने कहा कि हम खेल की शुरुआत करके एक मुकाम तक जरूर पहुंचे, ताकि हमें भी वह सब लाभ मिल सकें जो सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाडिय़ों को सरकार पूरा मान-सम्मान देती है। युवाओं का सही रास्ते पर चलना अपने आप में एक उपब्धि है। सामान्य तौर पर युवा अपने पथ से भटक जाते हैं। उन्होंने यहां मौजूद सभी युवाओं का आह्वान किया कि वे अच्छे कायोज़्ं की तरफ अपना ध्यान लगाएं। जिस क्षेत्र को चुनें, उसमें अपना नाम कमाएं। माता-पिता का नाम रोशन करें। इस दौरान अमित राव, संजीव, भीम सिंह ठाकरान, सन्दीप सिंह सहित अलग-अलग जिला एकेडमी से बॉक्सिंग कोच व अन्य जन उपस्थित रहे। न्यू राइजिंग स्टार एकेडमी को डा. डीपी गोयल ने इस आयोजन की बहुत-बहुत बधाई दी।