-आरडब्ल्यूए व एनजीओ को फ्री में पौधे वितरित करने के लिए चलाया अभियान
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या डा. सुधा यादव के मार्गदर्शन में शहर की आरडब्ल्यूए व एनजीओ को फ्री पौधे वितरित करने का अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए यह अभियान बेहद ही महत्वपूर्ण है। विभाग के प्रदेश पमुख नवीन गोयल ने सभी का आह्वान किया है कि इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि हम अपने खराब हुए पर्यावरण में सुधार कर सकें।
काफी युवाओं ने सेक्टर-17 स्थित श्री माधव सेवा केंद्र में मुलाकात युवाओं ने नवीन गोयल से मुलाकात की। गुरुग्राम के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम की 754 आरडब्ल्यूए और एनजीओ को इस विषय पर पत्र लिखे गए हैं। वे पर्यावरण संरक्षण विभाग से संपर्क करके हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण मुहिम को एक आंदोलन के रूप में चलाएं। पौधे वितरण का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि अमरूद, तुलसी, जामुन, नीम, पपरी (पहाड़ी), सहजन, इमली, बोगनविलियान, कनेर, शहतूतर, बड़, पीपल, मौलश्री आदि पौधे नर्सरी में हैं। इन पौधों को रोपकर हमें अपने आसपास हरियाली बढ़ाने पर जोर देना है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेहत सही रखने के लिए पौधों की सेहत सुधारनी होगी। पौधों की संख्या बढ़ानी होगी।
नवीन गोयल ने आह्वान करते हुए कहा कि-आओ अपने गुरुग्राम को हरा-भरा बनाएं। ना केवल इन पौधों को लेकर जाएं, बल्कि इनका संरक्षण भी करें। इनका पालन पोषण करके ग्रीन गुरुग्राम की मुहिम में सब आगे आएं। बारिश के मौसम में हर व्यक्ति 5-10 पौधे जरूर लगाएं और उनकी देखरेख करें। उन्होंने स्कूल, कालेज के विद्यार्थियों से भी अपील और आग्रह किया है कि अपने संस्थान परिसर में अधिक से अधिक पौधारोपण करें। यह समय पौधारोपण के अनुकूल है। संस्थानों में पौधारोपण के काम को युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधों की अगर किसी को भी जरूरत हो तो वे उपलब्ध कराएंगे। जो भी संस्था पौधे लेकर जाए वे शत-प्रतिशत रोपण करें, ताकि उनमें से कम से कम 90 फीसदी पौधे जिवित रहें। इसके लिए उनकी संभाल बहुत जरूरी है।