-सभी को बड़े-बुजुर्गों का करना चाहिए सम्मान
-अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा के अध्यक्ष की पत्नी की दूसरी पुण्यतिथि
-नवीन गोयल ने श्रद्धांजलि देकर समाज को एकजुट रहने का किया आह्वान
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा के अध्यक्ष हुकम चंद पांचाल की पत्नी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। साथ ही बड़े-बुजुर्गों का आदर, सम्मान करके उनका आशीर्वाद लेने की बात कही।
इस दौरान पांचाल जिला अध्यक्ष कैप्टन संत राम पांचाल, मिडिया प्रभारी अशोक सोलंकी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सोलंकी, धर्म सिंह पांचाल, नेत राम पांचाल, राजेन्द्र, प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज पांचाल समेत काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। नवीन गोयल ने कहा कि बड़े-बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति है। अपनी संस्कृति से जुड़े रहना ही श्रेष्ठता का, श्रेष्ठ जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने व समाज में बड़े-बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांचाल समाज ने कला के क्षेत्र में खुद को तराशा है। समाज के बड़े-बुजुर्गों ने जो कलात्मक काम किया है, वह आज भी अनूठा है।
उनके काम का कोई विकल्प नहीं कहा जा सकता। हस्तकला में माहिर पांचाल समाज ने कला को हर दौर में नया रूप दिया। कलात्मक वस्तुएं बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नवीन गोयल ने कहा कि कला की हमेशा कद्र होनी चाहिए। आज के मशीनी युग में भी पांचाल समाज के अनेक कलाकारों ने हस्तकला से जो उत्पाद तैयार किए हैं, उनका मुकाबला नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करके ना केवल पांचाल समाज को सम्मान बढ़ाया है, बल्कि कला को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाया है। यह देश का का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय है। नवीन गोयल ने अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा के पदाधिकारियों से इस दौरान मुलाकात के दौरान कहा कि अपनी एकजुटता को कभी खत्म नहीं होने देना। एक होकर अपने हकों के लिए संघर्ष करना है।