-हीरो होंडा चौक पर मिंदर ऑटो मोबाइल्स शोरूम के उद्घाटन पर कही यह बात
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने हीरो होंडा चौक के पास मिंदर ऑटो मोबाइल्स (ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम) का उद्घाटन करके इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दिया। शोरूम संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य ई-वाहनों का है। इसलिए अच्छी गुणवत्ता के वाहन ग्राहकों को मिलें, ताकि सबका सफर सुहाना हो। इस अवसर पर शोरूम के संचालक मिंदर तंवर, सोनू गौड़, दानवीर भारद्वाज समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
नवीन गोयल ने ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटी की खूबियां भी सांझा की। उन्होंने कहा कि कम खर्च में अधिक माइलेज यह स्कूटी देगी। एक बार में बैटरी चार्ज किए जाने पर 80 से 150 किलोमीटर तक का सफर इस स्कूटी पर किया जा सकता है। नवीन गोयल ने कहा कि हमारे गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई लेवल) काफी बढ़ गया है। इसका कारण कारखाने और भी कई तरह के साधन हैं। हालांकि सरकार कारखानों में भी प्रदूषण का स्तर कम करने के लिहाज से नियमों को लागू कर रही है। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम प्रदूषण को कम करने के लिए अपनी ओर से भी सकारात्मक कार्य करें। ऐसे संसाधनों का उपयोग करें जो कि प्रदूषण को कम करने में सहयोगी बन सकते हैं।
ई-वाहनों का इस्तेमाल इसमें महत्वपूर्ण है। काफी अधिक प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण भी फैलता है। इसलिए सरकार ने ई-वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है। अनेक कंपनियां आज ई-वाहन बनाने के लिए काम कर रही हैं। दोपहिया, चारपहिया वाहन इलेक्ट्रिक मोड में आ चुके हैं। हमें इन वाहनों का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आम आदमी अगर दुपहिया वाहन खरीदना चाहता है तो प्राथमिकता ई-वाहन की होनी चाहिए। अगर कोई चारपहिया वाहन खरीदना चाहता है तो भी ई-वाहन को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत में लगभग 1.23 बिलियन इलेक्ट्रिक वाहन हैं और 0.2 बिलियन चार्जिंग स्टेशन हैं। 2030 तक बाजार में 94.4 प्रतिशत की सीएजीआर से विस्तार होने की उम्मीद है। नवंबर 2023 में भारत में ईवी की बिक्री में महीने-दर-महीने 9.54 प्रतिशत की सराहनीय बढ़ोतरी देखी गई।