-पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाया जा रहा है मंदिरों की सफाई का अभियान
गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में मंदिरों में सफाई अभियान के क्रम में यहां जैकबपुरा स्थित संत गुरू रविदास मंदिर में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने सफाई अभियान चलाया। मंदिर परिसर की सफाई करने के पश्चात उन्होंने सहयोगियों के साथ गुरू रविदास जी की प्रतिमा का पंचामृत से स्नान कराया। उन्होंने गुरू रविदास जी को नमन करके सबके सुखी, सबके स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान योगेंद्र सिंह, अनु साहनी, शेख कन्हैयालाल, ज्वाला प्रसाद, भरत कुमार, विशाल कदम, कृष्ण कुमार, पवन साहनी, प्रताप कदम, रविन्द्र व संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। नवीन गोयल ने कहा कि अयोध्या में आने वाली 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह का भाव है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मन्दिरों की सफाई मुहिम चलाई गई। इस मुहिम से जुडक़र जैकमपुरा में संत गुरु रविदास मंदिर की सफाई की व संत गुरु रविदास का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी का जीवन मानव व समाज कल्याण को लेकर समर्पित रहा है। हमें उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। नवीन गोयल ने कहा कि संतों ने समाज को हमेशा ही नेक शिक्षा दी है। उनके द्वारा समाज को बेहतर बनाने के लिए संदेश दिए गए।
संत गुरू रविदास जी ने अपनी कठोती में गंगा के दर्शन कराकर सच्ची श्रद्धा का भी परिचय कराया था। तभी यह कहावत प्रचलित हुए कि-मन चंगा तो कठोती में गंगा। इसलिए हमें अपने तन की तरह मन को भी साफ रखना चाहिए। किसी से वैर भाव रखने की बजाय हमें आपसी सौहार्द और प्रेम की भावना से रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम समाज को अच्छी सीख दें, यही प्रयास होने चाहिए। हमें अपनी भावी पीढिय़ों को भी सही रास्ते पर चलाना चाहिए। उन्हेें जीवन में कामयाब व्यक्ति बनाने के साथ अपनी संस्कृति का बोध जरूर कराएं। अपने महापुरुषों के बारे में जरूर बताएं। पाश्चात्य संस्कृति से बेहतर हमारी अपनी संस्कृति है। हमें इस पर गर्व होना चाहिए। नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को एक नया मुकाम दिया है। उन्होंने मंदिरों में सफाई का संदेश देकर धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता की मुहिम चलवाई है। देशभर के मंदिर व उनके आसपास की जगह आज चमक रही है। हमें नियमित तौर पर स्वच्छता के अभियान चलाने चाहिए, ताकि अपने शहर, अपने कस्बे व गांव को गंदगी रहित बनाया जा सके।