कैनविन आरोग्य धाम स्वास्थ्य क्षेत्र में जनसेवा के लिए एक अच्छा मॉडल: दुष्यंत चौटाला
-उपमुख्यमंत्री ने कैनविन आरोग्य धाम का किया दौरा
-उपमुख्यमंत्री का डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल ने जताया आभार
गुरुग्राम। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कैनविन आरोग्य धाम का दौरा करके यहां दी जा रही सुविधाओं को सराहा। इस अवसर पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही कैनविन आरोग्य धाम में शिरकत करने पर आभार जताया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को घर पर बेटी के रूप में लक्ष्मी आने पर बधाई दी।
कैनविन आरोग्य धाम का निरीक्षण करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसी की दुख, तकलीफ, बीमारी को दूर करने में हमारी भागीदारी बहुत बड़ा धर्म का काम है। उन्हें खुशी है कि गुरुग्राम में कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल इस कार्य को कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने कैनविन आरोग्य धाम व कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक के रूप में जो सेवाएं शुरू की हैं, यह अनुकरणीय हैं। सरकार की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का भी यहां पर लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर हरियाणा को एक बेहतर प्रदेश बनाने के लिए काम करना है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य, रोजगार, गरीबों के कल्याण समेत हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर लाभ दिया जा रहा है।
कैनविन आरोग्य धाम में शिरकत करने पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर कैनविन परिसर में सम्मान किया। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर व सस्ती चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए कैनविन फाउंडेशन कार्यरत है। चाहे कैनविन आरोग्य धाम हो या कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक, हर जगह अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच करके उनका उपचार किया जा रहा है। कैनविन ने गुरुग्राम में अलग-अलग क्षेत्रों में कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक शुरू करके लोगों के घरों के निकट ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इस अवसर पर समाज के सभी प्रबुद्ध सम्मानित जन, जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्योचंद यादव, नरेश सहरावत, वरिष्ठ नेता दलबीर धनखड़, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि राज राणा, निवर्तमान पार्षद सीमा पाहुजा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।